कोईलवर : आरा-पटना मुख्य मार्ग पर सड़क दुघर्टना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया़, जिसे पीएमसीएच रेफर किया गया़ प्राप्त सूचना के अनुसार गीधा निवासी भुअर राय के 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र किसी काम से मोटरसाइकिल से आरा जा रहे थे़ इसी बीच तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी,
जिससे धर्मेंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया़ इधर घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उच्च पथ को जाम करने के लिए गोलबंद हो गये, लेकिन थानाप्रभारी के प्रयास के बाद सड़क जाम करने जा रहे ग्रामीण शांत हो गये़ पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है़