कोईलवर : थाना क्षेत्र के कोईलवर पुल के समीप पुलिस ने चोरी का कार समेत एक वाहन चोर को धर दबोचा़ पुलिस ने बताया कि मोहनिया से होंडा सीटी काले रंग की कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 53 बीक्यू-2412 चोरी होने की सूचना मिली थी़ जिसके बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार ने भोजपुर जिला के बॉर्डर एरिया कोईलवर अब्दुलबारी पुल पर विशेष निगरानी बढ़ा दी़
थानाध्यक्ष समेत जवान सादे लिबास में पुल पर तैनात हो गये़ उक्त नबंर की होंडा सीटी कार जैसे ही पुल पर पटना जाने के लिए पहुंची पुलिस ने उसे घेर लिया व चोरी के कार समेत एक वाहन चोर संजीत कुमार तिवारी को घर दबोच उसे मोहनिया पुलिस के हवाले किया़