बिक्रमगंज : भाजपा के परिवर्तन रथ यात्र सभा के स्थल बदलने से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गयी.मंडल अध्यक्ष नगर अध्यक्ष सहित अधिकतर स्थानीय कार्यकर्ता सभा स्थल पर नहीं दिखे.विदित हो कि परिवर्तन यात्र सभा के लिये शहर के दुर्गा स्थान परिसर पूर्व से निर्धारित था.
इसके होडिंग पोस्टर और गेट भी लगाये गये थे. लेकिन अंतिम दिन इस स्थल को बदल कर काली स्थान परिसर कर दिया गया. भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य स्थानीय नेता मदन प्रसाद वैश्य ने कहा कि काराकाट विधायक राजेश्वर राज के भाजपा मे शामिल किये जाने के बाद विधायक के कहने पर बिना कार्यकर्ताओं के संबंध किये सभा स्थल के बदलाव कर दिया गया.जिस के कारण दर्जनों कार्यकर्ता सभा में शामिल नहीं हुए सभी ने रथ का स्वागत किया.नेता से अपनी नाराजगी के संबंध में जानकारी भी दी.