जगदीशपुर : जगदीशपुर नगर में प्रवेश करनेवाले मुख्य मार्ग पर स्वारथ साहु उच्च विद्यालय के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलटने
के कारण उसमें सवार 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल जगदीशपुर तथा अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया.
अनुमंडलीय अस्पताल में भरती अंगरूआ निवासी गुगरी साह के 55 वर्षीय पुत्र ललन साह को चिकित्सकों ने चिंता जनक स्थिति में आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी, जबकि जगदीशपुर पठान टोली स्थित उर्दू मध्य विद्यालय की शिक्षिका गुलनाज प्रवीन, पशु अस्पताल कर्मी शंकर सिंह, बरनाव निवासी कलावती देवी तथा वीरेंद्र प्रसाद सहित नौ जख्मी लोगों का इलाज रेफरल अस्पताल तथा अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया.
जानकारी के अनुसार ऑटो नया टोला मोड़ से नगर में आ रही थी कि स्वारथ साहु उच्च विद्यालय के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी. वहीं चालक पलटी हुई ऑटो उठवा कर भागने में सफल रहा.
