Advertisement
दिन भर संदेश बाजार रहा जाम
विद्युत आपूर्ति ठप करने के विरोध में पुलिस ने चटकाईं लाठियां, आधा दर्जन जख्मी तीन थानों की पुलिस ने मामले को संभाला आरा/संदेश : विद्युतीकरण की मांग को लेकर गत एक साल से जद्दोजहद कर रहे संदेश बाजार के संदेश टोला निवासियों को जब विद्युत आपूर्ति नहीं, तो सोमवार की सुबह से ही सड़क पर […]
विद्युत आपूर्ति ठप करने के विरोध में पुलिस ने चटकाईं लाठियां, आधा दर्जन जख्मी
तीन थानों की पुलिस ने मामले को संभाला
आरा/संदेश : विद्युतीकरण की मांग को लेकर गत एक साल से जद्दोजहद कर रहे संदेश बाजार के संदेश टोला निवासियों को जब विद्युत आपूर्ति नहीं, तो सोमवार की सुबह से ही सड़क पर उतर कर पूरा बाजार जाम कर दिया गया.
विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता विफल होने के बाद संदेश पावर सब स्टेशन की आपूर्ति ठप कर दी गयी, तब विरोध में पुलिस ने लाठियां चटकाई. इसमें आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. इस घटना के बाद चांदी, गड़हनी व पवना थाना पुलिस ने लोगों के साथ वार्ता की, तब जाकर मामला शांत हो सका.
सोमवार की सुबह से ट्रांसफॉर्मर व गांव में बिजली पहुंचाने की मांग को लेकर संदेश टोला के लोगों ने सड़क जाम कर दिया तथा पूरे क्षेत्र में बिजली सप्लाइ करनेवाले पावर सब स्टेशन का कनेक्शन कटवा दिया.
इसके कारण पूरा क्षेत्र ही अंधेरे में डूब गया. लोग सड़क पर उतर कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे तथा स्थानीय थानाप्रभारी को बदलने की मांग भी कर रहे थे. कई बार वार्ता विफल हुई, जिसके कारण आरा-संदेश मुख्य मार्ग पर दिन भर जाम की स्थिति रही.
बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता रही विफल : जाम स्थल पर बिजली विभाग के प्रोजेक्ट एसडीओ सहेंद्र कुमार, प्रोजेक्ट जेइ मनीष कुमार, क्षेत्र के जेइ शिवरत्न लाल, अंचलाधिकारी अनिल कुमार सिंह तथा थानाप्रभारी अरविंद कुमार पहुंचे और कई घंटों के बातचीत के बाद भी वार्ता विफल हो गयी.
पावर सब स्टेशन पहुंच करायी बिजली बंद : जब अधिकारियों के साथ वार्ता विफल हुई, तो जाम कर रहे लोग पावर सब स्टेशन पहुंचे और बलपूर्वक बिजली का कनेक्शन काट दिया गया. इस घटना के बाद संदेश पुलिस पहुंची और काफी देर तक हो-हंगामा होता रहा.
काफी देर तक हो-हंगामे में पुलिस प्रशासन व जाम कर रहे लोगों के बीच धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां चटकाईं. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना में नेपाली पासवान, मिठाई पासवान एवं उत्तम कुमार सहित आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. घायल का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
तीन थानों की पुलिस पहुंची तो हुआ मामला शांत : पुलिस द्वारा लाठियां चटकाने के बाद स्थानीय लोग काफी उग्र हो उठे. तब स्थिति को काबू करने के लिए चांदी थानाध्यक्ष, गड़हनी थानाध्यक्ष तथा पवना थानाध्यक्ष वहां पहुंचे और लोगों से देर शाम तक वार्ता की. इसके बाद स्थिति पुन: सामान्य बहाल हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement