आरा : परीक्षार्थियों से रेलवे स्टेशन पटा रहा. अप एवं डाउन लाइन में आनेवाली सभी ट्रेनों में परीक्षार्थियों का कब्जा रहा. आरक्षित टिकट करा कर सफर करनेवाले यात्रियों को काफी फजीहतों का सामना करना पड़ा. यहां तक कि परीक्षार्थी वातानुकूलित बोगी में भी प्रवेश कर गये थे. सफर कर रहे यात्रियों ने इसकी शिकायत स्टेशन प्रबंधक सहित दानापुर मंडल के पदाधिकारियों से करके परीक्षार्थियों को बाहर निकलवाने का आग्रह किया लेकिन रेलवे प्रशासन कुछ नहीं चला.
रेल सूत्रों के अनुसार पॉलिटेक्निक की परीक्षा देकर वापस घर लौटनेवाले परीक्षार्थियों की भीड़ स्टेशन पर बड़ी तादाद में थी. इसको लेकर रेल एसपी एवं आरपीएफ कमांडेंट ने सुरक्षा के मद्देनजर से ट्रेनों में गश्त बढ़ाने का आदेश दिया था. बता दें कि पुलिस प्रशासन परीक्षार्थियों पर कड़ी नजर रखा था. पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा को धता बताते हुए परीक्षार्थियों ने पटना जानेवाली हर ट्रेनों पर कब्जा जमा लिया था. सबसे ज्यादा दिक्कत एसी बोगी में सफर करनेवाले यात्रियों के साथ घटी.
कारण कि वातानुकूलित बोगी में क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों के घुस जाने के कारण आरक्षित यात्रियों को घुटन होने लगी. इसको लेकर कई बार रेलवे प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत कर परीक्षार्थियों को बोगी से बाहर निकालने का आग्रह किया गया, लेकिन परीक्षार्थियों का कब्जा बरकरार रहा.