14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले के समर्थकों ने किया चरपोखरी थाने का घेराव

चरपोखरी : स्थानीय थाना क्षेत्र के चांदी गांव में बुधवार को हुई आगजनी व गोलीबारी की घटना के बाद गुरुवार की सुबह माले समर्थकों द्वारा चरपोखरी थाना का घेराव किया गया. घेराव कर रहे माले समर्थकों का कहना था कि जानबूझ कर निदरेष लोगों को प्राथमिकी में फंसाया गया है. थाना का घेराव करते हुए […]

चरपोखरी : स्थानीय थाना क्षेत्र के चांदी गांव में बुधवार को हुई आगजनी व गोलीबारी की घटना के बाद गुरुवार की सुबह माले समर्थकों द्वारा चरपोखरी थाना का घेराव किया गया. घेराव कर रहे माले समर्थकों का कहना था कि जानबूझ कर निदरेष लोगों को प्राथमिकी में फंसाया गया है.
थाना का घेराव करते हुए माले समर्थकों ने स्थानीय पुलिस पर दबंगों का सहयोग करने की भी आरोप लगायी. बाद में थानाध्यक्ष अरशद रजा और वरीय पदाधिकारियों के आश्वासन पर थाना का घेराव समाप्त किया गया.
गौरतलब हो कि पिछले दिनों गोलीबारी व आगजनी के घटना के बाद चांदी गांव निवासी प्रीतम यादव की मां प्रेमा कुंवर द्वारा स्थानीय थाना में लगभग 40 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध घर में आग लगाने तथा दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था, जिसके विरोध में माले समर्थकों ने गुरुवार को थाना का घेराव किया. हालांकि पुलिस द्वारा निदरेष लोगों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किये जाने का आश्वासन देकर थाना का घेराव समाप्त करा दिया.
पुलिस द्वारा बताया गया कि अनुसंधान में निदरेष लोगों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जायेगी. वहीं पूछताछ के लिए लाये गये दो लोगों को भी घेराव के दौरान पुलिस ने छोड़ दिया. बताया गया कि पूछताछ के लिए लाये लोगों का नाम प्राथमिकी दर्ज नहीं है.
10 लोगों की हुई गिरफ्तारी
आगजनी के दर्ज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी शाजीद, और पीरो डीएसपी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चला कर चांदी गांव से दस नामजद लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार लोगों में भुलन पासवान, कृष्णा पासवान, ब्रह्म देव पासवान, पिंटू पासवान, वीर सेन पासवान, घुपेश राम, राकेश कुमार, ललन राम, हंषराज राम और रवींद्र राम शामिल है.
पुलिस द्वारा बताया गया कि उक्त लोगों का नाम प्रीतम यादव के घर में आग लगाने के मामले में दर्ज कराया गया था. पुलिस ने और नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें