आरा : बड़हरा में महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार अमित कुमार को जेल भेज दिया गया था. जहां महिला द्वारा आरोपित की आज पहचान की जायेगी. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गत दिनों चार युवकों द्वारा महिला के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया गया था. इसे लेकर महिला द्वारा चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. जिसे जेल भेजा गया था.
जहां आज उसका पहचान परेड कराया जायेगा. वहीं महिला को केश उठाने तथा जान से मारने की धमकी भी मिल रही है. हालांकि इस बात की पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है.