चरपोखरी : बिहार सरकार खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खाद्यान्न कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए जारी टोल फ्री नंबर को लोगों तक पहुंचाने एवं इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पीडीएस राशन उठाव करनेवाले सभी वाहनों पर बैनर और लाउडस्पीकर लगाया गया.
बुधवार को बैनर एवं लाउडस्पीकर लगाये गये वाहनों को प्रखंड प्रमुख बोधनारायण यादव, टीएस राजू कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि जनवितरण प्रणाली में कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए बिहार सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर शिकायत करें, जिसमें त्वरित कार्रवाई का प्रावधान है. इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र यादव, डाटा ऑपरेटर रविकांत पाठक, पप्पू साह सहित अन्य थे.
