आरा : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय अब जल्द ही डॉ मंगल पांडेय हो सकते हैं. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से उन्होंने पीएचडी के लिए निबंधन करा कर उस पर रिसर्च किया है. उनका विषय पंडित दीनदयाल उपाध्याय का व्यक्तित्व है. वर्ष 2013 -14 में श्री पांडेय ने राजनीति विज्ञान विभाग में पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके बाद समयाभाव के कारण उन्होंने समय पर थीसिस पेपर नहीं जमा किया.
Advertisement
स्वास्थ्य मंत्री ने पीएचडी के लिए दिया प्रेजेंटेशन
आरा : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय अब जल्द ही डॉ मंगल पांडेय हो सकते हैं. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से उन्होंने पीएचडी के लिए निबंधन करा कर उस पर रिसर्च किया है. उनका विषय पंडित दीनदयाल उपाध्याय का व्यक्तित्व है. वर्ष 2013 -14 में श्री पांडेय ने राजनीति विज्ञान विभाग में पीएचडी के […]
इस कारण एक्सटेंशन की अनुमति मांगी. नियमानुसार उन्हें एक्सटेंशन दिया गया. बुधवार को मंगल पांडेय प्री थिसिस सबमिशन जमा करने के लिए विश्वविद्यालय पहुंचे. इस दौरान उनके सभी कागजात की जांच की गयी. जिस विषय पर उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया था, उसी में रिसर्च किया है या नहीं. वहीं, रजिस्ट्रेशन के समय के अनुसार उनके अन्य रिसर्च है या नहीं.
इसकी जांच उनके गाइड की उपस्थिति में नियुक्त प्रोफेसरों द्वारा की गयी. इसे लेकर राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष ने बताया कि सभी कागजात ठीक पाये गये. इसके बाद दिये गये विषय पर शोध से संबंधित थीसिस जमा किया जायेगा.
इसके बाद उनका इंटरव्यू होगा. उसके अनुसार रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी पुष्टि की.
इस तरह सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय अब डॉ मंगल पांडेय बन जायेंगे. स्वास्थ्य मंत्री के विश्वविद्यालय पहुंचने पर कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन चतुर्वेदी, राजेंद्र तिवारी, मंत्री के निजी सचिव रामेश्वर पाठक सहित काफी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता तथा विवि के प्रोफेसर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement