14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर में अपराधियों ने जेडीयू नेता की गोली मार कर हत्या की

आरा : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रूपबांध निवासी जेडीयू नेता की अपराधियों ने गुरुवार रात गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के […]

आरा : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रूपबांध निवासी जेडीयू नेता की अपराधियों ने गुरुवार रात गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी है.

जानकारी के मुताबिक, भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रूपबांध निवासी 25 वर्षीय जेडीयू नेता साहेब यादव की अपराधियों ने गुरुवार की रात करीब नौ बजे गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने गुरुवार की रात नौ बजे गांव से बाहर शौच जाने के दौरान साहेब यादव के सिर में गोली मार कर फरार हो गये. बताया जाता है कि साहेब यादव के काम को देखते हुए हाल ही में युवा जेडीयू का जिला सचिव बनाया गया था. वह अपने इलाके में शराब बिक्री का विरोध कर रहे थे. शराब बिक्री का विरोध करने के कारण वह शराब माफिया के निशाने पर थे. आशंका जतायी जा रही है कि जेडीयू नेता की हत्या के पीछे शराब माफियाओं का हाथ हो सकता है. जगदीशपुर थाना प्रभारी के मुताबिक, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें