आरा : भोजपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा की लिए दो मेधावी छात्राओं का चयन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों को परीक्षा से नहीं घबराने को लेकर तथा उन्हें साहस बढ़ाने को लेकर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत देश के गिने-चुने छात्र व छात्राओं से बात करेंगे. इसके लिए सभी जगहों से मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है.
नगर के नामचीन विद्यालय ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय की वर्ग नवम की छात्रा प्रीति मिश्र का चयन परीक्षा पर चर्चा के लिए किया गया है.वहीं, एसटीएसवी विद्यालय की एक छात्रा निशा पाल का भी चयन इसके लिए किया गया है. इसे लेकर जिले में इन छात्राओं की काफी चर्चा है.
प्रीति मिश्रा ने इसके लिए अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय के निदेशक आदित्य विजय जैन तथा प्राचार्य सीपी जैन व विद्यालय प्रबंधन तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को श्रेय दिया है. वहीं, एसटीएसवी स्कूल के छात्रा निशा पाल ने विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह और विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उसे बधाई दी है.
