आरा/सरैंया : सिन्हा ओपी क्षेत्र के नथमलपुर बाजार में हुई एक स्वर्ण व्यवसायी की हत्या एवं कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया बाजार में एक मोबाइल दुकानदार से रंगदारी की मांग की घटना को लेकर घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सभी वर्गों के दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर स्थानीय बाजार के सिन्हा मोड़ पर आरा-सिन्हा मार्ग को जामकर बीच सड़क पर बैठ धरना प्रदर्शन किया.
Advertisement
हत्या के विरोध में बंद रहा सरैंया बाजार
आरा/सरैंया : सिन्हा ओपी क्षेत्र के नथमलपुर बाजार में हुई एक स्वर्ण व्यवसायी की हत्या एवं कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया बाजार में एक मोबाइल दुकानदार से रंगदारी की मांग की घटना को लेकर घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सभी वर्गों के दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर स्थानीय बाजार […]
आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. महात्मा गांधी आश्रम सेवा संस्थान के बैनर तले वैश्य समाज के लोगों द्वारा जामस्थल पर एक सभा का भी आयोजन किया गया, जहां इस समाज के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्वर्ण व्यवसायी श्रीममन्ननारायण गुप्ता के हत्यारों एवं मोबाइल दुकानदार सूरज कुमार केसरी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगनेवाले अपराधियों को गिरफ्तार कर इनकाउंटर करने एवं दुकानदारों को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर लोगों ने मांग किया. धरना एवं प्रदर्शनकारियों ने पूरे बाजार में पैदल मार्च कर दुकानदारों को एक रहने के साथ पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की गयी.
स्थानीय बाजार के सभी चौक-चौराहे तथा गलियों में आवागमन अवरुद्ध होने से इस मार्ग पर यात्रा करनेवाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. आरा-सिन्हा मुख्य मार्ग सात घंटे से जाम हो जाने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी, जिसमें कई वाहन शव का अंतिम संस्कार महुलीघाट जानेवाले थे.
धरना प्रदर्शन कर रहे वैश्य समाज के लोगों ने सुबह आठ बजे से दुकानें बंद करा तथा सड़क मार्ग जाम करने के बाद मृत स्वर्ण व्यवसायी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर दोपहर एक बजे धरना प्रदर्शन एवं सड़क जाम की समाप्ति की घोषणा कर दी, जिसके बाद जाम टूटने के साथ वाहनों का परिचालन तथा दुकानदार अपनी दुकान खोल ही रहे थे
कि इसी दौरान बाजार के युवा दुकानदार तथा सामाजिक तत्वों के लोगों ने जिला प्रशासन के द्वारा किसी वरीय पदाधिकारियों एवं अधिकारियों को जाम स्थल पर नहीं पहुंचने से आक्रोशित हो गुंडी मोड़ के पास पुनः सड़क मार्ग अवरुद्ध कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे, जिसे बड़हरा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, कृष्णगढ़ थाना प्रभारी सुरेश सिंह, सिन्हा ओपी प्रभारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मुखिया दुर्गेश चौरसिया एवं पूर्व मुखिया पति श्रीराम प्रसाद ने लोगों को कड़ी मशक्कत के साथ समझा बुझा कर जाम को हटा कर वाहनों का परिचालन बहाल कराया गया.
बता दें कि बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव निवासी मोस्टवांटेड अपराधी नित्यानंद सिंह ने 29 दिसंबर को रंगदारी नहीं देने के कारण स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर देने के बाद उसी समय सरैंया बाजार स्थित सूरज मोबाइल सेंटर से रंगदारी की पांच लाख रुपये मांग करने तथा रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement