28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए बैठक

उदवंतनगर : 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव शृंखला के निर्माण के सफल, सुचारु एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी वरीय पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक की गयी तथा आवश्यक रणनीतिक पहल पर चर्चा की गयी. सरकारी एवं […]

उदवंतनगर : 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव शृंखला के निर्माण के सफल, सुचारु एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी वरीय पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक की गयी तथा आवश्यक रणनीतिक पहल पर चर्चा की गयी.

सरकारी एवं गैर सरकारी व्यक्तियों के आपसी समन्वय, सहयोग एवं सहभागिता से आयोजन को उत्सवी माहौल प्रदान करने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में प्रखंड वार मानव शृंखला निर्माण के लिए मार्ग की लंबाई, मुख्य मार्ग, उपमार्ग, मानव बल वांछनीयता, मानव बल की उपलब्धता, जागरूकता अभियान पर चर्चा की गई तथा जिला अधिकारी को प्रतिवेदन समर्पित किया गया है.
इस क्रम में मानव शृंखला के सुव्यवस्थित निर्माण के लिए प्रति 100 मीटर पर दल नायक, प्रति किलोमीटर पर नायक, प्रत्येक पांच किलोमीटर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक रूट मार्ग के लिए प्रभारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस कार्य के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी शिक्षक, विकास मित्र, सेविका, सहायिका, टोला सेवक, तालिमी मरकज सहित कई पंचायत स्तरीय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
सभी प्रखंडों में वरीय पदाधिकारी द्वारा वर्कआउट कर शृंखला निर्माण के लिए रूपरेखा तैयार की गयी है तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को सफल एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक प्रखंड परिसर में मानव शृंखला का निर्माण कर कार्यक्रम का आगाज वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया.
बैठक में सरकार के तीन महत्वपूर्ण विभागों शिक्षा विभाग जीविका एवं आइसीडीएस सहित कई अन्य विभागों द्वारा गांव टोली मोहल्ले में जागरूकता अभियान चलाने के लिए कार्यक्रम विवरणी तैयार की गयी तथा संबंधित विभागों को मिशन मोड में हर व्यक्ति और हर परिवार एवं हर घर तक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने तथा लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है. हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत जीविका दीदी, सेविका, सहायिका द्वारा घर-घर भ्रमण कर लोगों को मानव शृंखला में भाग लेने तथा दूसरों को भी प्रेरित करने हेतु कहा गया है
ताकि शृंखला निर्माण में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके. मौके पर अंचलाधिकारी डाॅ पूनम सिन्हा, सीडीपीओ बिंदु कुमारी, आरती रानी, सुनील कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी तथा प्रधानाध्यापक, सीआरसीसी, बीआरसीसी मौजूद थे.
मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए हुई बैठक : शाहपुर. मानव शृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी सह डीसीएलआर जगदीशपुर रोहित कुमार ने ग्राम पंचायत के मुखिया, अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की, जिसमें सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने स्तर से मानव शृंखला के लिए लोगों को जागरूक करने तथा सहभागिता के लिए प्रेरित कर शामिल कराने का निर्देश दिया गया.
डीसीएलआर ने जनप्रतिनिधियों से भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गयी. मानव शृंखला के लिए रूट चार्ट शाहपुर से रुद्र नगर, लहंग डुमरिया से रमडीहरा व ईटवा से बिलौटी तक रहेगा.
बैठक में बीडीओ सुनील कुमार, सीडीपीओ सुनीता तिवारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर त्रिपाठी, बीएओ अनिल सिंह, एमओ रंजन प्रसाद सिंह, जेएसएस उदय प्रताप, बीसीओ चंद्र प्रकाश, मुखिया पारस नाथ साह, संजय सिंह, जनमेजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि धनेश्वर राय, संजय यादव, हरेराम सिंह, संजय ओझा सहित कई प्रतिनिधि व कर्मचारी उपस्थित थे.
पीरो में 41 किलोमीटर लंबी होगी मानव शृंखला
पीरो : जल-जीवन-हरियाली मिशन, शराबबंदी, दहेज व बाल विवाह उन्मूलन को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला की तैयारी जोरों पर है. पीरो में मानव शृंखला लगभग 41 किलोमीटर लंबी होगी, जिसके लिए आवश्यक रूट चार्ट तैयार है.
इसके लिए सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष मॉक ड्रिल किया गया. बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में मॉक ड्रिल में आंगनबाड़ी सेविकाएं, पैक्स के अध्यक्ष, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, बीआरपी, सीआरसीसी व विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी शामिल हुए.
इसके पूर्व लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशांक कुमार, डीटीओ माधव कुमार सिंह, बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह, सीडीपीओ सुषमा कुमारी, बीआरपी राजेंद्र तिवारी आदि की मौजूदगी में आयोजित बैठक के दौरान मानव शृंखला की रूपरेखा तय की गयी. बीडीओ के अनुसार मानव शृंखला की सफलता के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
आरा-पटना नेशनल हाइवे पर 13 किमी लंबी होगी शृंखला
कोइलवर. जन-जीवन हरियाली के सफल आयोजन को लेकर प्रखंड कार्यालय में भूमि-सुधार उपसमाहर्ता मुकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी.मानव शृंखला का का मुख्य रुट देवी मंदिर परेव पूल के पूर्वी छोर से शुरू होकर कायमनगर से पश्चिम रिलायंस पेट्रोल पंप तक है, जिसकी कुल दूरी 13 किलोमीटर है.
वहीं, कोइलवर कपिल देव चौक से राजापुर आठ किलोमीटर के लिए सब रूट पर मानव शृंखला का निर्माण किया जाना है. इस क्रम में जानकारी दी गयी कि विद्यालयों के कक्षा पांच से उपर के ही विद्यार्थियों को शामिल किया जाना है.
मानव शृंखला में जीविका समूह, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, कृषि समन्वयक, सलाहकार, मनरेगा से जुड़े कर्मी, श्रमिक, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी सहित मुखिया,पंचायत समिति, वार्ड सदस्यों के सहयोग से आमलोगों की भागीदारी होगी. बैठक में बीडीओ वीर बहादुर पाठक, प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना कुमारी, अंचल पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनीता कुमारी, उपप्रमुख, ललन कुमार, सुशील कुमार, पैक्स अध्यक्ष, नरबीरपुर सहित कई जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही.
19 को खुले रहेंगे सभी विद्यालय
आरा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा को निर्देश दिया कि 19 तारीख को जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, बाल विवाह उन्मूलन के लिए बनायी जानेवाली मानव शृंखला के दिन सभी विद्यालय खुले रहेंगे.
कक्षा एक से चार तक के बच्चे विद्यालय परिसर में ही मानव शृंखला बनायेंगे और विद्यालय से दूर नहीं जायेंगे. कक्षा चार से ऊपर की छात्र-छात्राएं विद्यालय के निकट मुख्य मार्ग या उप मार्ग में मानव शृंखला में भाग लेंगे. सभी बच्चे एवं शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. 10:30 बजे तक मध्याह्न भोजन पूर्ण कर लिया जायेगा, ताकि दिन के 11:30 से 12 बजे बननेवाली मानव शृंखला में इनकी भागीदारी हो सके.
उन्होंने कहा है कि बच्चों के इस शृंखला में भागीदारी से पर्यावरण के प्रति बढ़ेगी और व्यावहारिक जीवन से शिक्षित होंगे. बच्चों के अभिभावकों से इसमें भाग लेने के लिए शिक्षकों द्वारा अनुरोध किया जाना चाहिए. रविवार अवकाश के दिन विद्यालय आने के लिए उन्हें एक दिन का क्षतिपूर्ति अवकाश दिया जायेगा. पत्र की प्रति सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को भी भेजी गयी है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें