आरा : 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव शृंखला के निर्माण के सफल एवं सुचारु एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक की गयी.
साथ ही इसको लेकर आवश्यक रणनीतिक पहल कर सरकारी एवं गैर सरकारी व्यक्तियों के आपसी समन्वय, सहयोग एवं सहभागिता से आयोजन को उत्सवी माहौल प्रदान करते हुए सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया.
सरकारी सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार प्रत्येक प्रखंड में वरीय पदाधिकारी द्वारा सोमवार को बैठक की गयी. बैठक में प्रखंड वार मानव शृंखला निर्माण के लिए मार्ग की लंबाई, मुख्य मार्ग, उपमार्ग, मानव बल वांछनीयता, मानव बल की उपलब्धता, जागरूकता अभियान पर चर्चा की गयी.
इस क्रम में मानव शृंखला के सुव्यवस्थित निर्माण के लिए प्रति 100 मीटर पर दल नायक, प्रति किलोमीटर पर नायक, प्रत्येक पांच किलोमीटर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक रूट मार्ग के लिए प्रभारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस कार्य के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी शिक्षक गण, विकास मित्र, सेविका-सहायिका, टोला सेवक, तालिमी मरकज सहित कई पंचायत स्तरीय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
सभी प्रखंडों में वरीय पदाधिकारी द्वारा वर्कआउट कर शृंखला निर्माण के लिए रूपरेखा तैयार की गयी है तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को सफल एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक प्रखंड परिसर में मानव शृंखला का निर्माण कर कार्यक्रम का आगाज वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया.
बैठक में सरकार के तीन महत्वपूर्ण विभागों शिक्षा विभाग, जीविका एवं आइसीडीएस सहित कई अन्य विभागों द्वारा गांव टोली मोहल्ले में जागरूकता अभियान चलाने के लिए कार्यक्रम विवरणी तैयार की गयी तथा संबंधित विभागों को मिशन मोड में हर व्यक्ति और हर परिवार एवं हर घर तक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने तथा लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है. हर घर दस्तक कार्यक्रम के लिए जीविका दीदी, सेविका-सहायिका द्वारा घर-घर भ्रमण कर लोगों को मानव शृंखला में भाग लेने तथा दूसरों को भी प्रेरित करने के लिए कहा गया है.
ताकि शृंखला निर्माण में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके. विदित हो कि जिला स्तर पर मानव शृंखला का निर्माण कार्य 160 किलोमीटर के मुख्य मार्ग पर तथा 270 किलोमीटर के उप मार्ग पर लगाये जायेंगे. बड़हरा प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह ने कर्मियों के साथ मानव शृंखला का सड़क पर खड़ा होकर मॉक ड्रील किया. वहीं उदवंतनगर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी डीपीआरओ ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
