जगदीशपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में एसडीओ अरुण कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय एक बैठक की गयी. जिसमें बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ सहित अन्य उपस्थित थे. बैठक में जल-जीवन-हरियाली मिशन, शराबबंदी, दहेज व बाल विवाह उन्मूलन को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला की तैयारी व रूप रेखा पर चर्चा की गयी.
BREAKING NEWS
जगदीशपुर में 50 किमी लंबी होगी मानव शृंखला
जगदीशपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में एसडीओ अरुण कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय एक बैठक की गयी. जिसमें बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ सहित अन्य उपस्थित थे. बैठक में जल-जीवन-हरियाली मिशन, शराबबंदी, दहेज व बाल विवाह उन्मूलन को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव […]
जगदीशपुर में मानव शृंखला लगभग 50 किलोमीटर लंबी होगी. जिसके लिए रूट चार्ट तैयार किया गया. यह मानव शृंखला एनएच 30 पर असनी नदी के पुल से लेकर भदवर मोड़ तथा पीरो-बिहिया रोड में बिहिया के समीप से केशवा मोड़ तक होगी. जगदीशपुर में बनने वाली मानव शृंखला को लेकर अनुमंडल कार्यालय मुख्यालय परिसर में बीडीओ कृष्ण मुरारी की देखरेख में अभ्यास भी किया गया. मानव शृंखला के अभ्यास में आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहायिकाएं सहित अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement