शाहपुर : मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने दुकान से करीब नौ लाख रुपये मूल्य के मोबाइल सेट एवं उपकरण की चोरी कर लिये. यही नहीं चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीपीआर बाॅक्स को भी तोड़कर ले भागे.
Advertisement
मोबाइल दुकान का शटर तोड़ नौ लाख की चोरी
शाहपुर : मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने दुकान से करीब नौ लाख रुपये मूल्य के मोबाइल सेट एवं उपकरण की चोरी कर लिये. यही नहीं चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीपीआर बाॅक्स को भी तोड़कर ले भागे. चोरी की इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में दहशत फैल गया है. […]
चोरी की इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में दहशत फैल गया है. जानकारी के अनुसार आरा-बक्सर मेन रोड पर शाहपुर थाना चौक के समीप स्थित हरि सिंह कॉम्प्लेक्स मार्केट में स्थित श्री मोबाइल सेंटर का शटर तोड़कर चोरों ने उक्त घटना को रविवार की रात अंजाम दिया.
दुकान के मालिक ओमप्रकाश सिंह के अनुसार रविवार की शाम दुकान बंदकर वो अपने गांव चले गये. सोमवार की सुबह उन्हें कुछ लोगों द्वारा दुकान में चोरी होने की बात कही गयी. दुकान पहुंचने पर पता चला कि दुकान से करीब 60 एंड्राइड मोबाइल फोन तथा अन्य उपकरणों की चोरी कर ली गयी है.
सभी मोबाइल छह हजार से 28 हजार तक के कीमतवाले थे, जिनकी कुल लागत करीब नौ लाख के आसपास है. इसके साथ-साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीपीआर बॉक्स को भी चोर तोड़ कर अपने साथ ले भागे. दुकानदार ने चोरी की घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
विदित हो कि छह अक्तूबर, 2018 को भी चोरों ने इसी दुकान को अपना निशाना बनाया था, जिसमें शटर तोड़कर करीब 39 एंड्राइड मोबाइल सेट तथा अन्य उपकरण चोरी कर लिये थे. स्थानीय पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद उक्त मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास से करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा मोबाइल सेट भी बरामद किये गये थे. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस चोरी की घटना के जांच में जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement