आरा : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव शृंखला के सफल, सुचारु एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए कृषि भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग को मानव शृंखला के आयोजन के लिए नोडल विभाग बनाया गया है, किंतु इस कार्य में सभी विभागों तथा आमजनों की सहभागिता एवं सहयोग अपेक्षित है.
Advertisement
जिले में 420 किलोमीटर में बनेगी मानव शृंखला
आरा : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव शृंखला के सफल, सुचारु एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए कृषि भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग को मानव शृंखला के आयोजन के लिए नोडल विभाग बनाया गया […]
बैठक में जिलाधिकारी ने शृंखला की लंबाई, मुख्य मार्ग की लंबाई, उप मार्ग की लंबाई, मानव बल का आकलन, संचालन समिति की बैठक, वातावरण निर्माण कार्य, निर्जन स्थल सहित कई अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की. भोजपुर जिले में कुल 420 किलोमीटर में मानव शृंखला का निर्माण किया जायेगा.
मुख्य मार्ग पर 160 किलोमीटर बनेगी मानव शृंखला : मुख्य मार्ग पर 160 किलोमीटर तथा उप मार्ग पर 270 किलोमीटर की शृंखला बनायी जायेगी. 20 प्रतिशत अतिरिक्त लंबाई शृंखला के लिए चिह्नित किया गया है.
छह जनवरी को प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारियों को प्रखंड में जाकर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बैठक करने तथा उस प्रखंड में शृंखला निर्माण संबंधी सभी पहलुओं के बारे में शाम पांच बजे तक रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों के द्वारा अपने माता-पिता को संबोधित पत्र बच्चों के माध्यम से ही भेजा जाये.
साथ ही विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पेंटिंग, मेहंदी, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा सकता है. प्रति 200 मीटर पर सेक्टर एवं उप सेक्टर के लिए कर्मी को चिह्नित कर मानव बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दायित्व दिया गया है. मानव शृंखला को लेकर अगली बैठक सात जनवरी को की जायेगी, जिसमें कार्य के प्रगति की समीक्षा की जायेगी.
डीएम ने सेनेटरी पैड प्लांट का लिया जायजा
जगदीशपुर. प्रखंड क्षेत्र की दावा गांव की पहली हाइटेक पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में सेनेटरी पैड प्लांट का जिलाधिकारी रौंशन कुशवाहा एवं डीडीसी अंशुल अग्रवाल ने जायजा लिया. भोजपुर के ग्राम पंचायत दावा की मुखिया सुसुमलता के नेतृत्व में महिलाओं का आर्थिक उत्थान को ध्यान में रखकर सेनेटरी पैड प्लांट लगाया गया है, जिसमें महिलाएं कार्य कर रही हैं.
मुखिया सुसुमलता ने कहा कि इससे आनेवाले दिनों में महिलाएं स्वस्थ और स्वावलंबन होंगी और इससे हमारे समाज को एक नया आयाम मिलेगा. पंचायत सरकार भवन को क्रियाशील देखकर शनिवार को जिलाधिकारी और डीडीसी दावा गांव पहुंचे, जहां पर सेनेटरी पैड प्लांट का जायजा लिया.
जायजा लेने के पश्चात जिलाधिकारी ने सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि को अपने पंचायत के प्रति ऊंची सोच एवं जनता के काम को आसान करने के प्रति जागरूक होने की चर्चा की. इस मौके पर निखिल कुमार, जगदीशपुर बीडीओ, एक्सक्यूटिव इंजीनियर मनरेगा, जेइइ मनरेगा, पंचायत सचिव सहित अन्य थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement