10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का दूसरा चरण पीरो में कल से

पीरो : विभिन्न तरह के रोगों से बचाव के लिए 0-2 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन व बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रस्तावित सघन मिशन इंद्रधनुष 0-2 कार्यक्रम का दूसरा चरण छह से 16 जनवरी तक चलेगा. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. कार्यक्रम को […]

पीरो : विभिन्न तरह के रोगों से बचाव के लिए 0-2 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन व बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रस्तावित सघन मिशन इंद्रधनुष 0-2 कार्यक्रम का दूसरा चरण छह से 16 जनवरी तक चलेगा. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं.

कार्यक्रम को लेकर पीरो प्रखंड में वृहद कार्य योजना तैयार की गयी है. उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने तथा निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने लिए तैयार की गयी कार्य योजना को मूर्त रूप देने हेतु बीएलटीएफ में शामिल स्वास्थ्य विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग व जीविका के अधिकारियों की एक बैठक शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र में आयोजित की गयी.
चिकित्सा पदाधिकारी अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका प्रतिमा कुमारी, संतोषी कुमारी, जीविका के समन्वयक संजीव कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के मॉनीटर प्रमोद कुमार सिंह, डॉ अताउल्लाह, बीइओ के प्रतिनिधि विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने सघन मिशन इंद्रधनुष की सफलता को लेकर गहन चर्चा की.
अधिकारियों के अनुसार 0-2 आयु वर्ग के वैसे बच्चे जो नियमित टीकाकरण अभियान के दौरान किसी कारणवश टीकाकरण से वंचित रह गये हैं उनका टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रस्तावित सघन मिशन इंद्रधनुष 0-2 के दूसरे चरण की शुरुआत की जा रही है. इसके लिए पीरो प्रखंड में कुल 20 गांव/ टोला का चयन किया गया है, जहां चिह्नित किये गये कुल 347 बच्चों व 53 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है.
इस कार्यक्रम के तहत महुअरी, कोथुआ पूर्वी टोला, डेहरी टोला, पीटरो मुसहरी, संभल टोला, हसनबाजार मुसहरी, एयार महादलित टोला, चक टोला, अकरूआ, जमुआंव मुसहरी, गरहथा, खैरी तिवारीडीह, पचरूखिया मुसहरी, हसवाडीह मुसहरी, बरांव मुसहरी, कटरियां मुसहरी, अनुआ टोला मुसहरी, देवचंदा बाल, पीरो वार्ड नंबर आठ मुसहरी व पीरो वार्ड नंबर 14 में छह जनवरी से 16 जनवरी के बीच विशेष कैंप आयोजितकिया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें