आरा : नये वर्ष में होम गार्ड के जवानों को होम गार्ड के लिए आरके मिश्रा ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि बिहार पुलिस के जवानों के साथ समन्वय स्थापित कर काम करें जवान. सरकार द्वारा मिलने वाली सारी सुविधाएं मिलेंगी. इसको लेकर लगभग तीन घंटे तक उन्होंने जवानों को प्रशिक्षण दिया. गुरुवार को होमगार्ड के डीजी आरके मिश्रा आरा पहुंचे.
जहां होमगार्ड कार्यालय में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. तत्पश्चात उन्होंने जवानों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि हर प्रखंड में एक कंपनी कमाडेंड तथा तीन प्लाटुन कमांडेंड की तैनाती की जायेगी.
उन्हीं के माध्यम से सरकार के विधि-व्यवस्था एवं साधारण ड्यूटी के लिए उन्हें लगाया जायेगा तथा किसी बीमारी या दुर्घटना होने पर उन्हीं के माध्यम से सरकार द्वारा देय राशि का भुगतान किया जायेगा. उसके बाद थाना या भुगतान के आधार पर पैसे स्टेट बैंक, पीएनबी बैंक तथा अन्य प्रतिष्ठानों पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों को कल्प करने के बाद उन्हीं को प्रतिनियुक्त किया जायेगा.
ताकि विभाग में किसी तरह का रिश्वतखोरी नहीं हो. उन्होंने कहा कि सरकार को होम गार्ड के कार्यों के लिए सलाह भेजा गया है. अभी हर माह में एक तारीख को खाता में भुगतान जाता है. उन्होंने कहा कि होम गार्ड के जवानों की समस्या को सरकार मान चुकी है. इसलिए वह ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वाह्न करते रहे. बिहार पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें.
कोई भी समस्या हो तो अपने वरीय पदाधिकारियों को सूचित करें. प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिये. इस दौरान भोजपुर एसपी सुधीर कुमार पोरिका, जिला समादेस्टा अनुज कुमार, बिहटा होमगार्ड के प्रशिक्षण केंद्र आयी प्रतिका शामिल थी. वहीं होमगार्ड के जिलाध्यक्ष नंद कुमार सिंह, सचिव रामेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष रामदयाल सिंह, संगठन सचिव निर्मल कुमार सिंह, संगठन सचिव उपेंद्र नाथ सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे. लगभग ढाई घंटे तक यह कार्यक्रम चला.
