पीरो : पिछले पंद्रह दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने आम लोगों का जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है. लोगों ने घरों से निकलना कम कर दिया है. आवश्यक होने पर ही लोग बाजारों में निकल रहे हैं. बढ़ती ठंड के कारण बाजार में भी भीड़ भाड़ कम ही नजर आ रही है. कड़ाके की ठंड का सबसे ज्यादा असर गरीब परिवार के लोगों, ठेला, रिक्शाचालकों पर दिखाई पड़ रहा है. गांव, बाजार में जगह-जगह गरीब तबके के लोग किसी तरह जुगाड़ कर अलाव के सहारे ठंड से बचने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं.
हालांकि ठंड से परेशान लोगों के लिए प्रशासन की ओर से अब तक कही भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. ठंड से जूझ रहे गरीब तबके के प्रति पीरो नगर पंचायत प्रशासन और अंचल प्रशासन की उदासीनता और लापरवाह रवैये से आम लोग क्षुब्ध नजर आ रहे हैं. जन चेतना मंच के अध्यक्ष डाॅ कुंदन पटेल ने नगर पंचायत क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने पर नाराजगी जताते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और पीरो सीओ से तत्काल जगह-जगह अलाव की व्यवस्था किये जाने की मांग की.
डॉ पटेल ने के अनुसार नगर पंचायत के नया बस पड़ाव, सब्जी मंडी, लोहिया चौक, गांधी चौक, भागलपुर मोड़, पुराना रेलवे रेलवे स्टेशन रोड और नया रेलवे स्टेशन जैसे पीरो में कई स्थान हैं, जहां दिनभर मजदूरी करनेवाले लोगों का जमावड़ा रहता है. ऐसे में उक्त स्थानों पर प्रशासन की ओर से तत्काल अलाव की व्यवस्था की जानी चाहिए.
आगामी 10 दिनों के तापमान की स्थिति
दिन अधिकतम न्यूनतम
शुक्रवार 15 06
शनिवार 17 06
रविवार 17 06
सोमवार 18 07
मंगलवार 20 11
बुधवार 19 12
गुरुवार 17 13
शुक्रवार 18 12
शनिवार 18 11
रविवार 18 10
बोले अंचलाधिकारी
अभी तक सरकार की तरफ से अलाव की कोई सूचना नहीं दी गयी है. न ही इस संबंध में कोई राशि मुहैया करायी गयी है. निर्देश आने और राशि मिलने के बाद ही अलाव की व्यवस्था की जायेगी.
कमल कुमार, अंचलाधिकारी, सदर आरा
