चरपोखरी : प्रखंड मुख्यालय के प्रतिनिधि भवन में पूर्व प्रधानमंत्री सह किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती मनायी गयी. जयंती समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी.
Advertisement
जयंती पर याद किये गये चौधरी चरण सिंह
चरपोखरी : प्रखंड मुख्यालय के प्रतिनिधि भवन में पूर्व प्रधानमंत्री सह किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती मनायी गयी. जयंती समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. समारोह की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक रामअवधेश सिंह व संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने […]
समारोह की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक रामअवधेश सिंह व संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि चौधरी चरण सिंह देश के पांचवें प्रधानमंत्री थे. हालांकि इनका कार्यकाल बहुत ही संक्षिप्त रहा है. इन्हीं के जन्मदिन पर किसान दिवस मनाया जाता है. चौधरी चरण सिंह किसानों की आवाज थे.
वे अपने जीवनकाल में हमेशा किसानों के हित में कार्य करते रहे. इन्हीं कारणों इनकी जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाते हैं. जयंती समारोह में रवींद्र सिंह, वीर बहादुर सिंह, अधिवक्ता जितेंद्र कुमार, विष्णुकांत तिवारी, बैजनाथ सिंह, कामेश्वर पासवान,अनिल सिंह, चंद्रमा राम, रामचंद्र सिंह, रामजी सिंह,मुन्ना बाबा सहित अन्य थे.
किसानों के लिए मसीहा थे चौधरी चरण िसंह
पीरो. देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. पीरो के धर्मशाला परिसर में राजीव कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
इस मौके पर वक्ताओं ने उनके जीवनवृत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में किसानों, पिछड़ों के अधिकार के लिए संघर्ष किया. कार्यक्रम में मौजूद लक्ष्मण आजाद, पप्पू यादव, राहुल मिश्र, वीरेंद्र मधेशिया, राम दयाल सिंह, जगनारायण राम समेत कई अन्य लोगों ने सरकार से कृषि को उद्योग का दर्जा देने, किसी प्रकार से फसल नष्ट होने पर किसानों को पूरा मुआवजा देने और किसानों के हित में चकबंदी को लागू किये जाने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement