गड़हनी : जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रखंड के भेड़री गांव में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. गड़हनी से भेड़री तक रोड व रास्ते को दुरुस्त किया जा रहा है. पुल-पुलियाें को पेंट किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के लिए दो-दो हेलीपैड बनाये जा रहे हैं.
Advertisement
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर
गड़हनी : जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रखंड के भेड़री गांव में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. गड़हनी से भेड़री तक रोड व रास्ते को दुरुस्त किया जा रहा है. पुल-पुलियाें को पेंट किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के लिए दो-दो हेलीपैड बनाये जा रहे हैं. जल-जीवन-हरियाली के तहत वहां […]
जल-जीवन-हरियाली के तहत वहां बने चारों तालाब, पॉली हाउस में लगे जरबेरा फूल, हाइब्रिड अमरूद, अंजीर, लीची, आम सहित सभी पेड़ों को सजाया व सवांरा जा रहा है. दिन-रात प्रखंड से लेकर जिला के पदाधिकारियों का वहां आना-जाना लगा रहता है. वहीं, पोली हाउस के मालिक कांति किरण ने कहा कि आज तीन वर्षों का मेहनत सफल होनेवाला है कि मुख्यमंत्री हमारे फॉर्म में आ रहे है.
वहीं, कांति किरण ने कहा कि जब मैं यहां आकर इस बंजर जमीन पर पॉली हाउस व फॉर्म बनाया, तो लोगों ने बहुत तंग किया व कहते थे कि ये औरत पागल हो गयी है, जो यहां आकर पूंजी फंसा रही है, लेकिन मैं हिम्मत नहीं हारी व यहां सारा कुछ सफलता पूर्वक कर लिया और उसी का नतीजा है कि आज मुख्यमंत्री जल-जीवन- हरियाली कार्यक्रम के तहत हमारे फॉर्म को ही चुना व मैं धन्य हो गया. निरीक्षण एसडीएम अरुण प्रकाश, डीआरडीए प्रमोद कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शंभुनाथ त्रिपाठ, डीएफ़ओ,उद्यान पदाधिकारी कृष्ण कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement