17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव में कई प्रत्याशियों ने लगायी हैटट्रिक

आरा : पंचायत चुनाव 2019 के मतगणना का परिणाम लगभग घोषित हो चुका है. एक चौथाई से अधिक सदस्यों ने अपनी तीसरी पारी के लिए जीत दर्ज किया है. वहीं, कई नये चेहरे मैदान पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे. कई पैक्स में टक्कर जोरदार रही. खूब अबीर और गुलाल उड़ा. एडौरा पैक्स अध्यक्ष के […]

आरा : पंचायत चुनाव 2019 के मतगणना का परिणाम लगभग घोषित हो चुका है. एक चौथाई से अधिक सदस्यों ने अपनी तीसरी पारी के लिए जीत दर्ज किया है. वहीं, कई नये चेहरे मैदान पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे. कई पैक्स में टक्कर जोरदार रही. खूब अबीर और गुलाल उड़ा. एडौरा पैक्स अध्यक्ष के जीत पर समर्थकों ने पुष्प बरसाये. उदवंतनगर, असनी, सोनपुरा, कुसुम्हा तथा कसाप, पैक्स में टक्कर सर्वाधिक नजदीक देखी गयी.

कारीसाथ पैक्स में पूर्व अध्यक्ष धर्मशिला देवी ने एकतरफा जीत हासिल की. उदवंतनगर पैक्स में कांटे की टक्कर में राजू कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चिंटू सिंह को 21 मतों से पराजित किया. वहीं, निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष कृष्णा सिंह तीसरे नंबर पर रहे. असनी पैक्स के लिए धीरेंद्र कुमार सिंह को 532 मत मिले तथा विकास सिंह को 522 मत. कांटे की टक्कर में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को मात्र 10 मतों से पराजित किया. सोनपुरा पैक्स का प्रतिष्ठित सीट रामदेव सिंह ने जीता.
रामदेव सिंह को 513 मत मिले तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी हनुमान सिंह को 481 मत से संतोष करना पड़ा. वहीं, बामपाली पंचायत में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष परशुराम सिंह ने 39 मतों से जीत हासिल की. पियनिया पैक्स अध्यक्ष पद के लिए पवन कुमार सिंह को 456 तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 376 मत मिले. कसाप पंचायत का प्रतिष्ठित सीट पर पंकज कुमार सिंह ने कब्जा जमाया.
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अश्लोक विक्रम सिंह को 66 मतों से पराजित किया. एड़ौरा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए परमानंद सिंह पप्पू ने 1145 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नारायण साह को 175 मतों से पराजित किया. छोटी सासाराम पैक्स अध्यक्ष के रूप में जितेंद्र सिंह तीसरी बार अध्यक्ष पद के चुनाव को जीता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें