13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहपुर में पूर्व के विवाद में दिया गया घटना को अंजाम

आरा/शाहपुर : शाहपुर के बड़ी मठिया के समीप मंगलवार की शाम हुए दोहरे हत्याकांड के बाद लोग दहशत में आ गये. घटना की सूचना मिलते ही दुकानें बंद होने लगीं. अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से बाजार पर भगदड़ मच गयी. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोगों […]

आरा/शाहपुर : शाहपुर के बड़ी मठिया के समीप मंगलवार की शाम हुए दोहरे हत्याकांड के बाद लोग दहशत में आ गये. घटना की सूचना मिलते ही दुकानें बंद होने लगीं. अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से बाजार पर भगदड़ मच गयी.

घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम कर दिया. हालांकि जाम कर रहे लोगों ने घटना का कारण पूर्व के विवाद बताया. साथ ही पूर्व मुख्य पार्षद का नाम भी ले रहे थे. लोगों का कहना था कि पूर्व के विवाद में ही मुख्य पार्षद वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू तथा उनके साथियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है.
इधर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ आक्रोशित लोगों की कहासुनी भी हुई. पुलिस लोगों को समझाबुझा कर शव उठाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन आक्रोशित लोगों ने मना कर दिया. आक्रोशित हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इधर घटना की सूचना पाकर जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराये.
11 माह के बच्चे के सिर से उठ गया पिता का साया : बताया जाता है कि मिठाई दुकान पर काम करनेवाला जितेंद्र उर्फ छोटू महतो भी अपराधियों की गोली का शिकार हो गया. अपने मालिक को बचाने के क्रम में अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी. बताया जाता है कि जितेंद्र की शादी 2017 में हुई थी. उसका 11 माह का एक बच्चा भी है. बच्चे के सिर से पिता का साया सदा के लिए उठ गया.
पूर्व मुख्य पार्षद का नाम आ रहा है सामने, इलाके में मची सनसनी
एक सप्ताह के भीतर शाहपुर में हुई दो-दो घटनाओं से लोग है दहशत में
एक सप्ताह पूर्व बाइक लगाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गयी. साथ ही एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. ठीक एक सप्ताह के बाद मंगलवार को हुए दोहरे हत्याकांड के बाद शाहपुर के लोग दहशत में आ गये हैं. हालांकि पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पति की मौत के बाद पत्नी और बच्चों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
मिठाई दुकानदार ज्योति कुमार गुप्ता पांच भाइयों में मांझिल था. उसे लोग मांझिल के नाम से भी बुलाते थे. घटना के बाद पत्नी मुनमुन देवी तथा दो बच्चे गुलसन और विशाल का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. बार-बार पत्नी के मुंह से एक ही आवाज निकल रही थी. अब हम केकरा बिना रहब ए रजउ. कवन मुदइया जनवा लेलस ए रजउ. आस-पास के लोग पत्नी और बच्चों को सांत्वना दे रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें