आरा : गड़हनी थाना क्षेत्र के बराप गांव में एक युवती के साथ दबंगों ने मारपीट कर छेड़खानी करने का प्रयास किया. इस संबंध में लड़की के पिता द्वारा गड़हनी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. लड़की के पिता बराप गांव निवासी महेंद्र ठाकुर द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि गुरुवार की सुबह उनकी पुत्री घर से बाहर शौच के लिए गयी थी.
तभी रास्ते में घात लगाये गांव के नारायण सिंह उर्फ लाला सिंह, अंकित सिंह और बबलू ठाकुर मेरी पुत्री के साथ छेड़खानी करने लगे. मेरी पुत्री द्वारा विरोध किया गया. इसके बाद उसके साथ मारपीट भी की गयी. हो- हल्ला सुनकर मेरी पत्नी और बड़ी पुत्री दौड़ कर गयी, तो उन लोगों द्वारा उसके साथ भी मारपीट की गयी.
इसी बीच गांव के ही शिवजी ठाकुर, रवींद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, अजय सिंह, मंटू सिंह सभी लोग आ गये और मेरी पत्नी और बड़ी पुत्री के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इसी बीच मंटू सिंह तथा रवींद्र सिंह मेरे पत्नी का साड़ी खींचने लगे. जान बचाकर हमलोग घर में भागे तथा पीछे से खदेड़ते हुए उनलोगों द्वारा मारपीट की गयी. इसी बीच मेरे पत्नी का अटैची बबलू ठाकुर लेकर भाग गया.
