Advertisement
आरा में ग्रामीण बैंक से 30.26 लाख लूटे
नवादा थाना क्षेत्र की घटना, सीसीटीवी में कैद हुई लुटेरों की तस्वीर आरा(भोजपुर) : शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सोमवार की दोपहर सात हथियारबंद अपराधियों ने 30 लाख 26 हजार रुपये लूट लिये. अपराधियों ने मैनेजर और अन्य बैंककर्मियों के साथ […]
नवादा थाना क्षेत्र की घटना, सीसीटीवी में कैद हुई लुटेरों की तस्वीर
आरा(भोजपुर) : शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सोमवार की दोपहर सात हथियारबंद अपराधियों ने 30 लाख 26 हजार रुपये लूट लिये. अपराधियों ने मैनेजर और अन्य बैंककर्मियों के साथ मारपीट की और चाबी छीनकर काउंटर और आयरन चेस्ट से रुपये लूट लिये. घटना सोमवार की दोपहर लगभग 1:48 बजे की है. उस समय बैंक में लगभग 40 ग्राहक मौजूद थे.
बैंक में मौजूद ग्राहक और बैंककर्मियों ने किसी तरह से अपनी जान बचायी. अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आराम से भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. इधर घटना की सूचना पाकर एसपी सुशील कुमार मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की. हालांकि, लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सात की संख्या में आये अपराधियों में से दो गेट के बाहर और पांच लोग बैंक के भीतर मौजूद थे, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया.
बैंककर्मियों ने बताया कि लगभग 1:48 बजे से लेकर 2:15 बजे तक अपराधी तांडव मचाते रहे. इस दौरान अपराधियों ने बैंक में तैनात महिला कर्मियों की भी पिटाई की. बैंक मैनेजर दिनेश प्रसाद सिंह को घायल हो गये हैं.
मौके पर पहुंचे एसपी ने कहा कि बहुत जल्द अपराधियों की पहचान की जायेगी और उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. इसको लेकर एसपी ने एक टीम का गठन भी किया है. एसपी सुशील कुमार ने बताया कि आयरन चेस्ट व काउंटर से कुल 30 लाख 26 हजार रुपये लूटे गये हैं. मौके पर एएसपी अंबरिश राहुल तथा नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ मौजूद थे.
सात अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम, बैंक मैनेजर को पीटा
27 मिनट में पूरी घटना को दिया अंजाम
दोपहर लगभग 1:48 बजे नाकाबपोश दो अपराधी बैंक के अंदर पहुंचे. दोनों ने फायरिंग करते हुए काउंटर पर हमला किया. महिला बैंककर्मी गोली की आवाज सुनकर बाथरूम की तरफ भागने लगी. वहीं, तीन में से दो ने बैंक मैनेजर दिनेश प्रसाद सिंह को पिस्टल सटाते हुए आयरन चेस्ट की चाबी मांगी. तीसरे अपराधी ने महिला कर्मी को भी पीटा और बैंक मैनेजर व सहायक मैनेजर बबन चौधरी को कब्जे में लेते हुए आयरन चेस्ट की चाबी ले ली और उससे रुपये निकाल लिये. चौथे अपराधी ने लाल रंग का गमछा लिये हुए पूरे कर्मियों को मॉनीटरिंग कर रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement