आरा : नाली जाम रहने से चंदवा मोड़ पर सड़क पर पानी बह रहा है. इससे मोहल्लावासियों को काफी परेशानी हो रही है. मुख्य सड़क पर बने नाले के जाम हो जाने के कारण मोहल्ले की नालियों में पानी जाम हो जाता है और वह सड़क पर बहने लगता है. सड़क के महत्व को इसी से जाना जा सकता है कि यहां से नगर में न्यू पुलिस लाइन तरफ व बक्सर की तरफ जानेवाले लोग व वाहन गुजरते हैं.
सफाई पर किये जाते हैं लाखों रुपये खर्च : नगर के विकास को लेकर निगम द्वारा प्रति वर्ष पौने चार अरब रुपये खर्च किये जाते हैं. इसमें लाखों रुपये प्रतिमाह सफाई के लिए खर्च किये जाते हैं, पर सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है.
एक तरफ नालियों की सफाई नहीं की जाती है. वहीं, दूसरी तरफ कई जगह नालियों का निर्माण आधे अधूरे ही किया गया है. कई जगह मोहल्ले में तो नाली बनायी गयी है, पर मुख्य सड़क पर नाली का निकास नहीं है.
योजना के अनुरूप नहीं बना नाला : योजना के अनुसार सब्जी गोला से लेकर चंदवा पुल के पास छोटी नदी में नाले को गिराना था, पर विभाग की लापरवाही के कारण नाले को चंदवा मोड़ तक ही बनाया गया. पानी निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सड़क के दूसरे तरफ बने नाले में मुख्य मुख्य सड़क के बीच से ले जाकर मिला दिया गया.
दुकानदारों ने कचरा फेंक नालियों को किया जाम : चंदवा मोड़ पर नाले की दूसरी तरफ नाले के ऊपर दुकान लगायी गयी है. दुकानदार लगातार नाले को भरकर बंद कर दिये गये हैं. हालात यह है कि नाली जाम होने से पानी का दबाव इतना बढ़ गया है कि कंक्रीट और पीच को छेद कर पानी बाहर निकल रहा है.
