20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक को मारी गोली, जख्मी

बिहिया : थाना क्षेत्र के घाघा गांव में सोमवार की देर शाम 28 वर्षीय एक युवक को गोली मार दिया गया. घटना में जख्मी घाघा गांव निवासी स्व. लक्ष्मण राम के पुत्र अरविंद कुमार राम को गंभीर अवस्था में बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राइमरी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए […]

बिहिया : थाना क्षेत्र के घाघा गांव में सोमवार की देर शाम 28 वर्षीय एक युवक को गोली मार दिया गया. घटना में जख्मी घाघा गांव निवासी स्व. लक्ष्मण राम के पुत्र अरविंद कुमार राम को गंभीर अवस्था में बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राइमरी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया.

युवक के दाहिने हाथ में गोली लगी है. घटना के बाद अस्पताल पहुंचे जख्मी युवक ने पुलिस को दिये अपने फर्द बयान में बिहिया प्रखंड की घाघा पंचायत के मुखिया कामता यादव उनके भाई-भतीजा समेत चार लोगों तथा दो अज्ञात लोगों पर गोली मारकर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है.
घटना का कारण मुखिया की बात को नहीं मानना बताया जाता है. जानकारी के अनुसार पूर्व में उक्त युवक मुखिया के साथ ही रहता था, लेकिन कुछ माह से मुखिया से अनबन को लेकर वह अलग हो गया था. जख्मी युवक के परिजनों का कहना था कि मामले को लेकर लगभग एक माह पूर्व मुखिया द्वारा साथ नहीं रहने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी.
जख्मी ने पुलिस को बताया कि देर शाम जब वह मुखिया के घर के करीब था. उसी समय उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. घटना को लेकर गांव में और फिर अस्पताल में अफरा-तफरी मची रही. थानाध्यक्ष रामलखन प्रसाद ने बताया कि जख्मी के फर्द बयान के आधार पर मुखिया समेत चार नामजद व दो अज्ञात द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel