आरा : भाजपा के प्रांतीय नेता व पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्तता घनश्याम राय तथा पूर्व जिला पार्षद मीना कुमारी ने तरारी थाना क्षेत्र के तरारी में हुई झरी पासवान की हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच के साथ-साथ मृतक के परिजनों को मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग राज्य सरकार से की है.
घटना के बाद तरारी, बिहटा, खुटहां बाजार में पसरा रहा सन्नाटा : घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया. बुधवार को तरारी, बिहटा, खुटहां बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. लोग नजर नहीं आये. हालांकि इक्के-दुक्की दुकानें खुली रहीं. पूर्ण रूप से तरारी का बाजार बंद रहा.
