आरा : पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 103 वीं जयंती तथा महात्मा गांधी 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय सेवा योजना वीर कुंवर सिंह विवि इकाई द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अंतर्गत विवि के परिसर की सफाई की गयी. सफाई अभियान की शुरुआत वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल से हुई. इस दौरान वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल से लेकर विवि के मुख्य द्वारा तक सफाई की गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राजीव कुमार ने किया.
इस अवसर पर समन्वयक ने कहा कि विभिन्न महाविद्यालयों के स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया, जिसमें एमएम महिला कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज, एचडी जैन कॉलेज तथा जगजीवन कॉलेज आरा के स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाएं शामिल थीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में पल्लवी प्रियदर्शनी, आनंद कुमार, शिवानि पांडेय, मनीषा राज, ऋतुराज चौधरी, हिमांशु कुमार तिवारी, विश्वजीत पांडेय, जयप्रकाश, अनूप सिंह, गोल्डन कुमार, आदित्य सिंह आदि मौजूद रहे.
