आरा/बिहिया : भोजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. ट्रक पर लदी लगभग 60 लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. जगदीशपुर के डीएसपी श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने बिहिया-सलेमपुर मार्ग पर बिहिया थाना क्षेत्र के रमडिहरा पुल के पास से शनिवार की देर रात छापेमारी कर ट्रक पर लादकर ले जायी जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की.
Advertisement
रमडिहरा पुल के पास शराब की खेप जब्त, ट्रक छोड़ चालक-खलासी भागे
आरा/बिहिया : भोजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. ट्रक पर लदी लगभग 60 लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. जगदीशपुर के डीएसपी श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने बिहिया-सलेमपुर मार्ग पर बिहिया थाना क्षेत्र के रमडिहरा […]
हालांकि पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर और ट्रक के ड्राइवर व खलासी बाढ़ के पानी में कूदकर भागने में सफल हो गये. ट्रक को बिहिया थाना लाये जाने के बाद पुलिस द्वारा उसकी ली गयी तलाशी में 840 पेटियों में भरी 180 एमएल की मात्रा वाली क्रेजी रोमियो ब्रांड की 40320 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी.
जब्त ट्रक उत्तराखंड का है, जबकि शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित है. जब्त शराब की कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी जा रही है. ट्रक पर लदी शराब के साथ पुलिस ने पतंजलि कंपनी के 75 कार्टून टूथब्रश एवं 10 कार्टून मिक्चर भी बरामद किये हैं. पुलिस के अनुसार उक्त सामान की आड़ में ही शराब की बड़ी खेप को भोजपुर जिले में लाया जा रहा था.
जानकारी के अनुसार जगदीशपुर डीएसपी को गुप्त सूचना मिली की शराब तस्करों द्वारा बड़ी मात्रा में ट्रक से जिले में शराब लायी जा रही है. सूचना के आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने रात लगभग 12 बजे ट्रक के निर्धारित रास्ते में आनेवाले रमडिहरा पुल के पास घेराबंदी कर दी.
बताया जाता है कि लगभग एक बजे रात में ट्रक जैसे ही पुल के समीप आया, पुलिस ने उसे घेर लिया, परंतु पुलिस को देखकर चालक व खलासी ट्रक छोड़कर भाग निकले. डीएसपी ने बताया कि मामले को लेकर ट्रक के मालिक उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी अनवर के पुत्र मेहंदी, अज्ञात ट्रकचालक और बिहिया थाना क्षेत्र के झौंवा निवासी दारा सिंह व विपिन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
नशेड़ी बाप ने बेटे को मारी गोली, पटना रेफर
कोइलवर. चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव में नशे में धुत बाप से बहस करना एक बेटे को महंगा पड़ गया. नशे में धुत शराबी बाप ने तू-तू, मैं-मैं में अपने ही बेटे को गोली मार दी. गोली लगते ही बेटा गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे पटना ले जाया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
घटना शनिवार के देर रात की है. चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव निवासी पवन कुमार उर्फ छट्ठू ने किसी बात पर अपने ही 13 वर्षीय पुत्र शिवम उर्फ मंगरू को गोली मार दी. गोली लगने के बाद वह वहीं गिर गया. परिजन आनन-फानन में पटना ले गए, जहां उसकी स्थित चिंताजनक बनी हुई है. इधर घटना को लेकर परिजन भी कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि जब गोली की आवाज सुनी तो आसपास के लोग आवाज की ओर भागे, जहां पवन नशे के हालात में बड़बड़ा रहा था, लेकिन जैसे ही उसे आभास हुआ रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. इधर घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा चांदी पुलिस को मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही परिजन पटना लेकर चले गये. गोली मारने वाला बाप फरार हो चुका था. पुलिस मामले को दर्ज कर आरोपित पिता को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement