31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के करेंट से महिला की मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

आरा/सरैंया : भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा त्रिभुआनी गांव में करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. हालांकि मृतका के मायकेवाले सुनियोजित साजिश के तहत दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में मृतका के भाई द्वारा दहेज के लिए हत्या करने […]

आरा/सरैंया : भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा त्रिभुआनी गांव में करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. हालांकि मृतका के मायकेवाले सुनियोजित साजिश के तहत दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में मृतका के भाई द्वारा दहेज के लिए हत्या करने की बात बतायी जा रही है.

मृतका की पहचान अंजली सिंह उर्फ अन्नू देवी के रूप में की गयी, जो सीआरपीएफ के जवान रतन कुमार सिंह की पत्नी बतायी जाती है. ससुरालवालों द्वारा जख्मी हालत में इलाज के लिए महिला को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मृत घोषित करते हुए मायकेवाले तथा ससुरालवाले दोनों के बीच नोक झोंक हुई.
इस दौरान मायकेवालों ने जमकर हंगामा किया. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. मायकेवालों का कहना है कि दहेज में कार के लिए उसकी हत्या की गयी है और मामले को दूसरा रूप देने के लिए बिजली के करेंट से मौत का कारण बताया जा रहा है.
जबकि ससुरालवालों का कहना है कि उसकी मौत नहाने के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से हुई है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घटना सुबह 10 बजे की है. मृतका अंजली बाल को डाई कर स्नान करने गयी थी.
स्नान करने के दौरान वह बिजली की चपेट में आ गयी. पानी निकालने के पहले बिजली के स्वीच ऑफ नहीं किया. पानी बाल्टी से निकालने के दौरान करेंट प्रवाहित था. करेंट लगते ही महिला बाथरुम में गिर गयी. गिरने की आवाज सुनकर सास दौड़ी. आवाज लगायी लेकिन बहू की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला. सास किसी अनहोनी को भाप जोर-जोर से चिलाने लगी.
उसके बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़ घुसी, तो माजरा कुछ और था. वह अपनी बहू को उठाने लगी. उन्हें भी करेंट का झटका लगा. उसके थोड़ी देर बाद द्वार पर मजदूर काम कर रहे थे. आवाज सुनकर दौड़े और बिजली के तार को काट महिला को बाहर निकाला. परिजनों द्वारा इलाज के लिए आरा लाया जा रहा था कि तभी रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि मृतका की शादी चार वर्ष पहले हुई थी.
मायके गड़हनी थाना क्षेत्र के बराप गांव में है. उसे कोई संतान नहीं है. इस घटना के बाद ससुराल और मायके में मातम पसर गया है. हालांकि मृतका के भाई गड़हनी थाना क्षेत्र के बराप गांव निवासी अंकित सिंह ने सुनियोजित तरीके से ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें