चरपोखरी : भोजपुर जिले में बढ़ती हत्या की घटना से अपराधियों के खौफ से लोग सहमे हुए हैं. आये दिन भोजपुर में अपराधी घटना का अंजाम देने में सफल हो रहे हैं. ताजा मामला भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबांध गांव की है. यहां बर्थडे पार्टी में हो रहे ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में नाच देखने गये काऊप पंचायत के वार्ड नंबर-5 की वार्ड सदस्य रमकी देवी के पुत्र को हथियारबंध अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.
Advertisement
बर्थडे पार्टी का ऑर्केस्ट्रा देखने गये वार्ड सदस्या के पुत्र को हथियारबंद अपराधियों ने मारी गोली, मौत
चरपोखरी : भोजपुर जिले में बढ़ती हत्या की घटना से अपराधियों के खौफ से लोग सहमे हुए हैं. आये दिन भोजपुर में अपराधी घटना का अंजाम देने में सफल हो रहे हैं. ताजा मामला भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबांध गांव की है. यहां बर्थडे पार्टी में हो रहे ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में नाच […]
घटना के संबंध में बताया जाता है कि काऊप पंचायत अंतर्गत बालबांध गांव के वार्ड संख्या-5 के ललन भट्ट के 25 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार उर्फ अंकु रविवार की देर रात गांव के ही एक बर्थडे पार्टी में सम्मिलित होने गया था. यहां ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. ऑर्केस्ट्रा देखने के दौरान ही हथियार से लैस अपराधियों ने सोमवार की सुबह करीब तीन बजे धीरज को गोली मार दी. गोली लगने से धीरज गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
गोलीबारी की घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग वहां से यत्र-तत्र भागने लगे. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार घटनास्थल पहुंच कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी. हालांकि, पुलिस को आने के पहले ही अपराधी वहां से भाग निकले थे. इसके बाद परिजनों द्वारा जख्मी हालत में धीरज कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव व्याप्त है.
पूर्व विवाद से जुड़ी है यह घटना :मृत युवक के भाई के अनुसार, मामला पूर्व विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व विवाद उत्पन्न हुआ था. इसके बाद यह घटना घटित हुई है. पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement