आरा : प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले खेग्रामस ने मुखिया अरुण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया. क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आयी है, हत्या, बलात्कार, मॉब लीचिंग और अपराधी ताकतों को खुली छूट मिली हुई है. कई जगह हमले हो रहे हैं और हत्याएं हो रही हैं.
राज्य सरकार गरीबों की बात करती है, पर गरीबों की योजनाओं में लूट व अनियमितता का साम्राज्य है. इस अवसर पर कामता प्रसाद बिंद, जनार्दन गोंड, हरेराम सिंह, कपिलमुनि पंडित, गोपाल प्रसाद, यदुनंदन चौधरी, रामाशंकर पासवान, दिलराज प्रीतम, महेश पासवान, जगजीवनराम, शशिनाथ त्रिपाठी आदि मौजूद थे.
