24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने पंचायत सचिव से मांगा स्पष्टीकरण

राजपुर : राज्य सरकार द्वारा सभी के घरों तक शुद्ध पानी पहुंचाने और घर -घर में शौचालय का निर्माण कराने के लिए करोड़ों रुपये की राशि का आवंटन कर दिया है. लेकिन इसके बाद भी इन योजनाओं में कहीं न कहीं काफी कमी दिखाई दे रही है. राशि आवंटित होने के बाद भी कई योजनाओं […]

राजपुर : राज्य सरकार द्वारा सभी के घरों तक शुद्ध पानी पहुंचाने और घर -घर में शौचालय का निर्माण कराने के लिए करोड़ों रुपये की राशि का आवंटन कर दिया है. लेकिन इसके बाद भी इन योजनाओं में कहीं न कहीं काफी कमी दिखाई दे रही है. राशि आवंटित होने के बाद भी कई योजनाओं का अभी तक संचालन भी नहीं हुआ है. इन्हीं मामलों की जांच के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर पंचायतवार जांच की प्रक्रिया आरंभ कर दिया गया है.

इस जांच में प्रखंड के दुल्फा और खीरी पंचायत के प्रभार में रह रहे पंचायत सचिव श्रीकृष्णानंद सिंह द्वारा खीरी पंचायत के वार्ड नं 4 व 6 दुल्फा पंचायत के वार्ड नं 12 मंगरॉव पंचायत के सचिव इंद्रदेव पासवान द्वारा वार्ड नं 1 एवं 9 का दिया गया प्रतिवेदन, हरपुर और सिकठी पंचायत के सचिव जितेंद्र सिंह द्वारा हरपुर के वार्ड नं 4 व 7 सिकठी पंचायत के वार्ड नं 5,6,1 का दिया गया प्रतिवेदन गलत दिया गया है.
इसका तकनीकी सहायक द्वारा भौतिक सत्यापन में सही पाया गया है. जांचोपरांत पाया गया कि अभी तक इन सभी वार्डो में कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है. इसको लेकर जिलाधिकारी के समीक्षा बैठक में इन सभी पर कार्रवाई करने हेतु स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
इसको लेकर बीडीओ अरुण कुमार सिंह द्वारा सभी के नाम पत्र जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है अन्यथा इन सभी के खिलाफ प्रपत्र क गठन करने की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें