18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब लेकर बेचने जा रहे दो धंधेबाज धराये, जेल

आरा : नवादा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराब तस्करों का खेल बिगाड़ दिया. दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. साथ ही बोलेरो से छह पेटी शराब जब्त किया. बोलेरो और स्काॅर्पियो को जब्त कर लिया गया. पकड़े गये आरोपितों में बक्सर जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र के कैथी […]

आरा : नवादा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराब तस्करों का खेल बिगाड़ दिया. दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. साथ ही बोलेरो से छह पेटी शराब जब्त किया. बोलेरो और स्काॅर्पियो को जब्त कर लिया गया. पकड़े गये आरोपितों में बक्सर जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी सत्यदेव सिंह का पुत्र जय कुमार सिंह और नगर थाना क्षेत्र के रमगढ़िया निवासी नंद लाल गुप्ता का पुत्र रवि कुमार बताया जा रहा है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि जय कुमार सिंह शराब बेचने के लिए बलिया से शराब लेकर बोलेरो से आ रहा था. उसने बोलेरो में बने ताहखाने में छह पेटी शराब छिपाकर आ रहा था. तभी कतीरा मोड़ के समीप इसके गाड़ी का तेल खत्म हो गया. तेल खत्म होने के बाद इसने अपने दोस्त रमगढ़िया निवासी रवि कुमार को बुलाया. दोनों मिलकर बोलेरो से शराब की पलटी स्कॉर्पियो में कर रहे थे. तभी पुलिस ने पहुंचकर खेल बिगाड़ दिया और दोनों को दबोच लिया.
इस संबंध में नवादा थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गाड़ियों की जांच की जा रही है. बोलेरो से छह पेटी शराब बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि जय कुमार सिंह शराब का तस्करी करता है. वह बेचने के लिए शराब लेकर आ रहा था. हालांकि पूछताछ के क्रम में शहर के कई लोगों का नाम बताया है, जिसे पुलिस गोपनीय तरीके से जांच कर रही है.
इन कॉलेजों से मांगा गया है स्पष्टीकरण
शहर के जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज व महिला कॉलेज, बक्सर जिले के डीके कॉलेज डुमरांव, एमवी कॉलेज व एलबीटी कॉलेज तथा रोहतास जिले के एसपी जैन कॉलेज सासाराम, शेरशाह कॉलेज सासाराम, जवाहर लाल नेहरू कॉलेज डेहरी-ऑन-सॉन, एसएन कॉलेज शाहमल खैरादेव, एएस कॉलेज बिक्रमगंज, आरएस कॉलेज तिलौथू, सीसीएस कॉलेज राजपुर तथा कैमूर जिले के एसवीपी कॉलेज, भभुआ व जीबी कॉलेज रामगढ़ से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel