आरा : दानापुर-आरा रेलखंड के कुल्हड़िया स्टेशन के पास सोमवार की दोपहर ट्रेन के आगे कूदकर एक युगल जोड़ी के खुदकुशी करने के मामले में नया मोड़ आ गया है. युवक की पहचान उसके पॉकेट से मिले आधार कार्ड के रूप में की गयी.
Advertisement
प्रेमिका के साथ ट्रेन के आगे कूदने वाला युवक पारा मिलिटरी फोर्स में था जवान
आरा : दानापुर-आरा रेलखंड के कुल्हड़िया स्टेशन के पास सोमवार की दोपहर ट्रेन के आगे कूदकर एक युगल जोड़ी के खुदकुशी करने के मामले में नया मोड़ आ गया है. युवक की पहचान उसके पॉकेट से मिले आधार कार्ड के रूप में की गयी. युवक बिहिया थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव का रहने वाला उत्पल […]
युवक बिहिया थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव का रहने वाला उत्पल कांत ओझा बताया जा रहा है, जो पारा मिलिट्री का जवान है. जीआरपी थाना द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि मेरा बेटा उत्पल कांत ऐसा नहीं कर सकता है. आरा में भी उसका मकान है.
परिजन खुदकुशी से इन्कार कर रहे हैं. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुल्हड़िया स्टेशन पर दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस हत्या और आत्महत्या के पेच में फंसी हुई है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है, जबकि युवती की पहचान अभी नहीं हो पायी है.
उत्पल के परिजन प्रेम-प्रसंग के मामले से इन्कार कर रहे हैं. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस लड़की की शिनाख्त में जुटी हुई है. उसके परिजनों के आने के बाद और उसके शिनाख्त के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ पायेगा. बहरहाल मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement