जगदीशपुर : नगर पंचायत जगदीशपुर में आयोजित विशेष बैठक में उपमुख्य पार्षद अर्जुन प्रसाद के विरोध में आये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की गयी, जिसमें मुख्य पार्षद के द्वारा बताया गया कि अर्जुन प्रसाद, उप मुख्य पार्षद के द्वारा दिनांक 29 जून को बिहार नगर पलिका अधिनियम 2007 की धारा 25 के दो के अंतर्गत स्वयं अपने स्तर से मुख्य पार्षद को इस्तीफा सौंप दिया गया है, जिसमें मुख्य पार्षद के द्वारा उक्त इस्तीफा को स्वीकृत करके कार्यपालक पदाधिकारी को प्रेषित कर दिया गया.
Advertisement
विशेष बैठक के पूर्व ही उपमुख्य पार्षद ने सौंप दिया इस्तीफा
जगदीशपुर : नगर पंचायत जगदीशपुर में आयोजित विशेष बैठक में उपमुख्य पार्षद अर्जुन प्रसाद के विरोध में आये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की गयी, जिसमें मुख्य पार्षद के द्वारा बताया गया कि अर्जुन प्रसाद, उप मुख्य पार्षद के द्वारा दिनांक 29 जून को बिहार नगर पलिका अधिनियम 2007 की धारा 25 के दो के अंतर्गत […]
बैठक में सर्वसम्मति से विचारों के बाद बताया गया कि उपमुख्य पार्षद के त्यागपत्र स्वीकृत होने के पश्चात पद रिक्त होने के कारण गुप्त मतदान आयोजित नहीं किया जा सकता है, जिसके कारण उक्त इस्तीफा पत्र एवं विशेष बैठक की कार्यवाही के प्रति को कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा रिक्त पद पर निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र निर्गत किया जाये जिसके आलोक में दो जुलाई को कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सचिव मुख्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना सहित प्रमंडलीय आयुक्त पटना प्रमंडल, प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना, जिला पदाधिकारी भोजपुर आरा, उप विकास आयुक्त भोजपुर आरा एवं अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर को इमेल के माध्यम से भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement