13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य धराये

आरा : भोजपुर पुलिस के हाथ एक बहुत बड़ी सफलता लगी है. इसको लेकर पुलिस दो दिनों से लगातार अपराधियों की टोह में लगी हुई थी और मंगलवार के दिन पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा. साथ ही उनके निशानदेही पर चोरी की गाड़ियों को भी बरामद किया, जिनमें […]

आरा : भोजपुर पुलिस के हाथ एक बहुत बड़ी सफलता लगी है. इसको लेकर पुलिस दो दिनों से लगातार अपराधियों की टोह में लगी हुई थी और मंगलवार के दिन पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा. साथ ही उनके निशानदेही पर चोरी की गाड़ियों को भी बरामद किया, जिनमें एक स्कॉर्पियो, दो बोलेरो व एक पिकअप वैन शामिल है.

इस मामले में एसपी सुशील कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गये वाहन चोरों में धोबहां ओपी के बेला गांव निवासी मार्कंडेय मिश्रा, बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया गांव निवासी त्रिभुअन सिंह, नगर थाना क्षेत्र के मीराचक गांव निवासी विनय साह तथा गजराजगंज ओपी के मसाढ़ गांव निवासी अमरनाथ सिंह उर्फ दारोगा जी शामिल है.
इसमें मार्कंडेय मिश्रा के घर से यूपी नंबर पिकअप बोलेरो गाड़ी, त्रिभुअन सिंह के घर से दो बोलेरो गाड़ी बिहार और झारखंड नंबर तथा विनय साह के घर से बोलेरो गाड़ी और अमरनाथ सिंह के घर से बोलेरो गाड़ी बरामद की गयी है. सभी गाड़ियां चोरी की बतायी जाती हैं, जिनका सत्यापन किया जा रहा है. एसपी सुशील कुमार ने बताया कि 10 जून को हमें सूचना मिली थी कि धोबहां थानान्तर्गत बेला गांव के मार्कंडेय मिश्रा के घर पर चोरी के बोलेरो गाड़ी लगी हुई है.
सूचना के बाद सत्यापन एवं चोरी की बोलेरो गाड़ी की बरामदगी को लेकर एएसपी अभियान नीतीन कुमार के नेतृत्व में सदर एसडीपीओ पंकज कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष केसरी चंद, नगर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, बिहिया सर्किल इंस्पेक्टर गोल्डेन कुमार, धोबहां ओपी प्रभारी निकुंज भूषण तथा डीआइयू प्रभारी जनमेजय राय को शामिल किया गया. उक्त टीम द्वारा सबसे पहले मार्कंडेय मिश्रा के घर पर छापेमारी की गयी, जहां से उक्त वाहन को बरामद किया गया. साथ ही मार्कंडेय मिश्रा को गिरफ्तार किया गया.
इसकी गिरफ्तारी के बाद उसने अन्य अपराधियों के नाम बताये, जिन्हें गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनकी निशानदेही पर चारों गाड़ियों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बरामद किया गया. चोरी की स्कॉर्पियो कोइलवर थाना क्षेत्र के बाग मझौंवा गांव निवासी फरार शशिभूषण सिंह के मकान के हाता से चोरी गयी थी. हालांकि फरार आरोपित की तलाश जारी है.
पकड़े गये अभियुक्तों ने अन्य अपराधियों के नाम भी बताये हैं, जिसमें इस अपराध में संलिप्त गिरोह के अन्य सदस्य बक्सर जिले के दल सागर पतेलवा निवासी धनंजय पांडेय, बक्सर जिले का विकास पांडेय, उत्तरप्रदेश गाजीपुर का शेरू सिंह, बड़हरा थाना क्षेत्र के मटुकपुर गांव निवासी अरुण यादव उर्फ मुखिया उत्तरप्रदेश के गाजीपुर निवासी राहुल अग्रवाल तथा रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के चप्पू शामिल हैं. ये सभी लोग उक्त चोरों के साथ मिलकर चोरी के वाहनों की खरीद-बिक्री करने में मदद करते हैं. इन लोगों द्वारा कई चोरी की गाड़ियों को बेचा गया है.
उत्तरप्रदेश के आगरा की निकली चोरी की गाड़ी : एसपी ने बताया कि मार्कंडेय मिश्रा के घर से जिस बोलेरो को जब्त किया गया, उसका एप के माध्यम से जब सत्यापन किया गया तो उक्त गाड़ी इंदु खान आगरा उत्तरप्रदेश के नाम से निबंधित है.
पकड़े गये अपराधियों में दो हैं चार्जशीटेड : एसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में मार्कंडेय मिश्रा तथा त्रिभुअन सिंह पूर्व के मामले में चार्जशीटेड हैं. मार्कंडेय मिश्रा के खिलाफ बक्सर औद्योगिक थाने में आरोप पत्र है. वहीं त्रिभुअन सिंह बिहिया थाने के एक मामले में चार्जशीटेड है.
सभी पुलिस पदाधिकारी होंगे पुरस्कृत : एसपी ने बताया कि इस मामले में टीम में शामिल सभी लोगों को पुरस्कृत किया जायेगा. जिन पुलिस कर्मियों द्वारा काफी मेहनत कर पूरे नेटवर्क का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही चोरी की गाड़ियों को भी बरामद किया गया. टीम में शामिल पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र तथा कर्मियों को नकद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें