आरा/कोइलवर. दानापुर रेल मंडल के पटना-आरा रेलखंड के कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर ट्रेन से कटकर युवक व किशोरी की मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह की है. दोनों मृतकों की पहचान उत्तरप्रदेश के जमानिया के गाजीपुर निवासी धर्मेंद्र उपाध्याय के 20 वर्षीय पुत्र आशुतोष उपाध्याय के रूप में हुई है.
Advertisement
युवक और किशोरी के शव रेल पटरी से बरामद
आरा/कोइलवर. दानापुर रेल मंडल के पटना-आरा रेलखंड के कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर ट्रेन से कटकर युवक व किशोरी की मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह की है. दोनों मृतकों की पहचान उत्तरप्रदेश के जमानिया के गाजीपुर निवासी धर्मेंद्र उपाध्याय के 20 वर्षीय पुत्र आशुतोष उपाध्याय के रूप में हुई है. वहीं युवती […]
वहीं युवती की पहचान उत्तरप्रदेश के गाजीपुर निवासी विनोद कुमार अग्रहारी की 14 वर्षीया पुत्री नैंसी गुप्ता के रूप में हुई है, जिनके पास से आधार कार्ड मिले हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दानापुर रेलमंडल के कुल्हडिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर ट्रेन से कटकर युवक-युवती की मौत हो गयी. इस घटना के बाद रेल प्रशासन के हाथ- पांव फूल गये. यात्रियों की सूचना पर आनन-फानन में जीआरपी मौके पर पहुंची. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम है. युवक व युवती किस ट्रेन से गिरे थे. इस बारे में किसी को पता नहीं चल पाया.
जीआरपी की मानें तो दोनों के शव कुल्हड़िया पोल संख्या 582/9 के समीप अप के लूप लाइन के समीप पाया गया है. दोनों मृतक के शव क्षत-विक्षित थे, जिससे उनकी पहचान में दिक्कत हुई. बाद में जीआरपी ने दोनों मृतक के पास से आधार कार्ड मिला, जिससे उनकी पहचान यूपी के जमानिया निवासी के रूप में की गयी. फिलहाल इनके परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है. बात होने पर परिजनों को उक्त घटना की जानकारी दी जायेगी. फिलहाल दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए आरा ले गये.
आशंका जतायी जा रही है कि दोनों की मौत सुबह किसी एक्सप्रेस गाड़ी से गिर कर हुई है. इधर दोनों उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. पुलिस प्रेम प्रसंग से जोड़कर इस मामले को देख रही है. पुलिस परिवार के लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल उत्तरप्रदेश पुलिस से इस मामले में संपर्क किया गया है. युवक व किशोरी कैसे यहां पहुंचे, कहां जा रहे थे, यह पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement