18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मारकर व्यवसायी पिता-पुत्र से दिनदहाड़े चार लाख रुपये की लूट

दिनारा (रोहतास) : भानस ओपी क्षेत्र के बिक्रमगंज-दिनारा पथ पर भानस मोड़ (वेलवैयां) के समीप बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाडे दिनारा के व्यवसायी बाप-बेटे को गोली मारकर जख्मी कर दिया और चार लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से घायल लालजी साह व उनके बेटा विपिन कुमार […]

दिनारा (रोहतास) : भानस ओपी क्षेत्र के बिक्रमगंज-दिनारा पथ पर भानस मोड़ (वेलवैयां) के समीप बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाडे दिनारा के व्यवसायी बाप-बेटे को गोली मारकर जख्मी कर दिया और चार लाख रुपये लूट कर फरार हो गये.

गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से घायल लालजी साह व उनके बेटा विपिन कुमार को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया, जहां इलाज के लिए जाते हुए रास्ते में ही व्यवसायी लालजी साह ने दम तोड़ दिया. वहीं उनके पुत्र विपिन बिहारी का इलाज सासाराम के निजी अस्पताल में चल रहा है.
घटना से आक्रोशित लोगों ने दिनारा में सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और लोगों को समझाने लगी. आक्रोशित लोगों को समझाते हुए डीएसपी ने कहा कि 72 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डीएसपी के आश्वासन के बाद लोग सड़क से जाम हटाये. इस घटना के संबंध में भानस ओपी प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि दिनारा के गल्ला व्यवसायी लालजी साह व उनके पुत्र विपिन कुमार भारतीय स्टेट बैंक के नटवार शाखा से चार लाख रुपये निकालकर बाइक से दिनारा की तरफ आ रहे थे. भानस मोड़ के समीप पहुंचते ही पीछा कर रहे अपराधियों ने गोली चलानी शुरू कर दी, जिसमें विपिन बिहारी को कमर व लाल जी को छाती में गोली लग गयी. गोली लगते ही दोनों वहीं गिर गये.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर अपराधियों का पीछा की लेकिन चार की संख्या में आये अपराधियों ने रुपये लेकर भागने में सफल रहे. घटना के तुरंत बाद पहुंचे आसपास के लोगों ने दोनों पिता-पुत्र को दिनारा पीएचसी लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया, जहां इलाज के लिए जा रहे लालजी साह (55) वर्ष रास्ते में ही दम तोड़ दिये. वहीं पुत्र विपिन बिहारी खतरे से बाहर बताया जाता है.
पिछले माह भी व्यवसायी विपिन बिहारी से नटवार में हुई थी दो लाख की लूट
28 मार्च को व्यवसायी विपिन बिहारी ने एसबीआइ नटवार शाखा से एक लाख नब्बे हजार रुपये निकाल कर दिनारा आ रहे थे कि नटवार थाना क्षेत्र के बिक्रमगंज-दिनारा पथ पर देवरिया टोला के समीप बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी से नकदी सहित मोटरसाइकिल भी लूट लिये थे, जिसके बाद व्यवसायी द्वारा नटवार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद आक्रोशित व्यवसायियों का एक शिष्टमंडल पुलिस के वरिय पदाधिकारीयों से मिलकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की थी.
घटना के बाद आक्रोशित व्यवसायियों ने आरा-मोहनियां मुख्य पथ को दिनारा चौक पर जाम कर दिया, जिससे एनएच 30 पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. मौके पर पहुंचे डीएसपी राजकुमार ने व्यवसायियों को समझाने का प्रयास किया. वहीं सड़क पर बैठे व्यवसायियों से उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने मिलकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने व परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए वरीय पदाधिकारियों से बात की. भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह ने भी आक्रोशित व्यवसायियों से मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें