23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर : अगवा किसान की हत्या के बाद आगजनी व फायरिंग

उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने की हवाई फायरिंग आक्रोशितों ने फूंकीं दुकानें दो गांवों के बीच तनाव आरा (भोजपुर) : सिकरहट्टा थाने के देव गांव से एक सप्ताह पहले अपहृत किसान का शव बुधवार को गांव की नहर से बरामद किया गया. अगवा किसान की हत्या करने के बाद शव को […]

उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने की हवाई फायरिंग
आक्रोशितों ने फूंकीं दुकानें दो गांवों के बीच तनाव
आरा (भोजपुर) : सिकरहट्टा थाने के देव गांव से एक सप्ताह पहले अपहृत किसान का शव बुधवार को गांव की नहर से बरामद किया गया. अगवा किसान की हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया गया था. शव मिलने की सूचना के बाद लोग आक्रोशित हो गये और देव बाजार में कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद दो गांवों के बीच तनाव हो गया. इसके बाद दोनों गांवों के लोगों के बीच गोलियां भी चलने लगीं.
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को उठाने का प्रयास करने लगी. लेकिन, आक्रोशित लोग मौके पर एसपी को बुलाने की मांग करने लगे. इस दौरान पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां भी चलानी पड़ीं. इधर, दुकान जलाये जाने के बाद देव गांव के लोगों ने सड़क जाम कर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की.
बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. एसपी आदित्य कुमार ने कहा कि दो गांवों के बीच घटना को लेकर तनाव था. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को भी हवाई फायरिंग करनी पड़ी. फिलहाल शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस बल को लगाया गया है.
17 को हुआ था अनिरुद्ध सिंह का अपहरण
पिछले 17 अप्रैल की शाम अनिरुद्ध सिंह सब्जी लाने के लिए देव बाजार गया था, लेकिन नहीं लौटा.अगले दिन सुबह तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. आक्रोशित लोग पहले से ही किसी अनहोनी की घटना से आशंकित थे. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस अनिरुद्ध सिंह को नहीं खोज पायी. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें