31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा में विषाक्त चाय पीने से एक की मौत, पांच लोग गंभीर

सल्फास के डिब्बे में रखे चेतावनी लिखे कागज में रखी थी चायपत्ती बिहिया के अमराई नवादा में हुई घटना बिहिया (भोजपुर) : भोजपुर जिले बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव में मंगलवार की सुबह विषाक्त चाय पीने से एक ही परिवार की चार छोटी बच्चियों समेत छह लोगों की हालत बिगड़ गयी. परिजनों और […]

सल्फास के डिब्बे में रखे चेतावनी लिखे कागज में रखी थी चायपत्ती
बिहिया के अमराई नवादा में हुई घटना
बिहिया (भोजपुर) : भोजपुर जिले बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव में मंगलवार की सुबह विषाक्त चाय पीने से एक ही परिवार की चार छोटी बच्चियों समेत छह लोगों की हालत बिगड़ गयी.
परिजनों और ग्रामीणों ने सभी को गंभीर हालत में बिहिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल, आरा रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही अमराई नवादा निवासी बिहारी गोंड (55 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं, अन्य पीड़ित बिहारी गोंड की पत्नी सुशीला देवी व नातिन व रामबाबू की पुत्री सीमा कुमारी (सात वर्ष), कंचन कुमारी (छह वर्ष), दुर्गा कुमारी (पांच वर्ष) व ज्योति कुमारी (तीन वर्ष) का इलाज चल रहा है. सभी पीड़ितों की स्थिति गंभीर है.
विषाक्त चाय पीने के मामले में परिजनों ने बताया कि सल्फास के डिब्बे में रखे चेतावनी लिखे कागज में मोड़ कर चायपत्ती रखी हुई थी. उसी चायपत्ती से घर में सुबह चाय बनी थी. इसे सभी छह लोगों ने पिया था. चाय पीने के 10 मिनट के अंदर ही सभी की स्थिति बिगड़ने लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें