आरा : दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन पर आने वाली दो ट्रेनों का परिचालन 14 अप्रैल तक रद्द कर दी गयी है. हाजीपुर रेलवे जोन के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक एवं मालगाड़ियों के हैवी फ्लो के कारण गरीब रथ एक्सप्रेस एवं महानंदा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया गया है.
इनमें गरीब रथ एक्सप्रेस किशनगंज से चलकर अजमेर जाने वाली 12 अप्रैल एवं 14 अप्रैल को रद्द रहेगी, वहीं अलीपुरद्वार से चलकर दिल्ली को जाने वाली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 14 फरवरी तक अप एवं डाउन में रद्द रहेगी.