आरा : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इसको लेकर जिले के सीमावर्ती इलाकों में नाका बना दिया गया है. भोजपुर जिले में कुल 17 नाके बनाये गये हैं. जिले में प्रवेश करनेवाली गाड़ियों को गहराई से जांच की जा रही है. जांच के बाद जिले में इंट्री मिल रही है.
Advertisement
संदिग्ध लोगों और वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर, जिले में बनाये गये 17 चेक पोस्ट
आरा : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इसको लेकर जिले के सीमावर्ती इलाकों में नाका बना दिया गया है. भोजपुर जिले में कुल 17 नाके बनाये गये हैं. जिले में प्रवेश करनेवाली गाड़ियों को गहराई से जांच की जा रही है. जांच के बाद जिले में इंट्री मिल रही […]
इससे वाहनचालकों में हड़कंप मच गया है. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने तथा शरारती तत्वों की पहचान करने के लिए सभी चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. भोजपुर जिले के क्षेत्रफल के हिसाब से उत्तर में बलियां और छपरा जिला है.
पूरब की ओर पटना, पश्चिम की ओर बक्सर, रोहतास और कैमूर तथा दक्षिणी इलाके में अरवल और जहानाबाद है. सभी सीमावर्ती इलाकों में जिला प्रशासन ने नाके बनाये हैं. नाके पर 1-4 के जवान सुरक्षा के लिए तैनात किये गये हैं.
हालांकि कई जगहों पर सीआइएसएफ के जवानों को भी लगाने की कवायद तेज कर दी गयी है. खास कर उत्तरप्रदेश से जुड़े इलाकों में पुलिस काफी मुस्तैद है. कारण कि इसी रास्ते से शराब तस्कर शराब की तस्करी कर रहे हैं, जिसके कारण पुलिस काफी सजग व गंभीर है.
चेकिंग के दौरान पुलिस अभी तक सैकड़ों बोतल शराब बरामद कर चुकी है. हालांकि अभी तक किसी प्रत्याशी तथा किसी सामाजिक कार्यकर्ता की गिरफ्तार नहीं हुई है. पुलिस हर आने-जानेवाले लोगों पर नजर बनायी हुई है.
इन-इन जगहों पर बनाया गया है नाका
पटना से जुड़नेवाले कोइलवर पुल के समीप, छपरा से जुड़नेवाले बड़हरा-बबुरा बाजार के पास, सहार थाना क्षेत्र के सहार-अरवल पुल के पास, इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा पश्चिमी इंग्लिस गांव के समीप, हसन बाजार थाना क्षेत्र के मोहनी मोड़ के समीप, धनगाई थाना क्षेत्र के भदवर मोड़ के समीप, बहोरनपुर ओपी के नवरंगा चौकी के समीप, ख्वासपुर थाना क्षेत्र के भवन टोला स्कूल के पास, हरी टोला तीनमुहानी तथा गौरा के टोला के पास, धोबहां ओपी के सलेमपुर बाजार तथा सारसीवान गांव के समीप, कारनामेपुर ओपी के माधोपुर चट्टी के पास तथा महुआर काली मंदिर के पास, भोजपुर जिले का सीमावर्ती इलाका, उत्तर में छपरा और बलियां, दक्षिण में अरवल और जहानाबाद, पूरब में पटना, पश्चिमी में रोहतास और कैमूर है.
चारों दिशाओं में जुड़नेवाले सभी थाना क्षेत्रों के समीप बनाये गये चेक पोस्टों पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इसके बाद भी शहर व सुदूर इलाके में थाने के पास भी चेक पोस्ट बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement