आरा : लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर कार्मिक कोषांग द्वारा मतदान कर्मियों की नियुक्ति पत्र निर्गत करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. साथ ही मतदान कर्मियों को इवीएम और वीवीपैट प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी तैयार कर लिया गया है.
Advertisement
मतदानकर्मियों को 30 तक मिल जायेगा नियुक्त पत्र
आरा : लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर कार्मिक कोषांग द्वारा मतदान कर्मियों की नियुक्ति पत्र निर्गत करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. साथ ही मतदान कर्मियों को इवीएम और वीवीपैट प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी तैयार कर लिया गया है. चुनाव कार्य में लगाये जानेवाले सभी मतदान कर्मियों का […]
चुनाव कार्य में लगाये जानेवाले सभी मतदान कर्मियों का 3-18 अप्रैल तक हित नारायण क्षत्रिया उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसको लेकर 150 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया है.
इस बार के लोकसभा चुनाव में कार्मिक कोषांग द्वारा महिला कर्मियों को भी मतदान कर्मी के रूप में लगाया गया. इसको लेकर कार्मिक कोषांग ने सभी महिला कर्मियों का भी नियुक्ति पत्र निर्गत किया है.
934 माइक्रो पर्यवेक्षक लगाये जायेंगे : कार्मिक कोषांग में 18760 मतदान कर्मियों का डाटा तैयार किया है. सभी कर्मियों को चुनाव कार्य में भी लगाये जाने को लेकर कार्मिक कोषांग द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा रहा है.
30 मार्च तक सभी मतदान कर्मियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जायेगा. इस बार के चुनाव में करीब 934 माइक्रो पर्यवेक्षकों को लगाया गया है. वहीं मजिस्ट्रेट के रूप में 1057 पदाधिकारियों का नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया है.
जबकि पीठासीन पदाधिकारियों के रूप में 3348 मतदान कर्मी लगाये जायेंगे. वहीं पोलिंग अफसर प्रथम के रूप में 5416, पोलिंग अफसर द्वितीय के रूप में 5024, पोलिंग अफसर थ्री के रूप में 2981 कर्मियों का नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा रहा है.
मजिस्ट्रेटों को 18 अप्रैल को दिया जायेगा प्रशिक्षण
कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि कार्मिक कोषांग द्वारा मतदान कर्मियों को इवीएम और वीवीपैट संचालन के लिए दक्ष बनाने को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का रूप रेखा तैयार कर लिया गया है. मतदान कर्मियों को तीन अप्रैल से प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा, जो 18 अप्रैल तक चलेगा.
इस दौरान पीठासीन पदाधिकारियों को 3 व 4 अप्रैल को 11 बजे सुबह से शाम पांच बजे तक हित नारायण क्षत्रिया स्कूल में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसी प्रकार से पी वन को 5,8 एवं 9 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जायेगा. पी टू को 10,11 एवं 12 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जायेगा. पी थ्री को 15 एवं 16 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जबकि माइक्रो पर्यवेक्षकों को 14 अप्रैल तथा मजिस्ट्रेटों को 18 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement