Advertisement
550 कार्टन शराब जब्त, धंधेबाज फरार
आरा/पीरो : जिले में होली व चुनाव को लेकर शराब तस्कर लगातार शराब का भंडारण करने में जुटे हैं. विगत एक सप्ताह में भोजपुर जिले में शराब की भारी खेप बरामद की गयी है. सोमवार को अगिआंव बाजार थाने की पुलिस को अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप मिली है. शराब की इस खेप की […]
आरा/पीरो : जिले में होली व चुनाव को लेकर शराब तस्कर लगातार शराब का भंडारण करने में जुटे हैं. विगत एक सप्ताह में भोजपुर जिले में शराब की भारी खेप बरामद की गयी है. सोमवार को अगिआंव बाजार थाने की पुलिस को अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप मिली है. शराब की इस खेप की बरामदगी अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अंगारा-मिश्रवलिया पथ पर खाली पड़े चाट से हुई.
हालांकि शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. वैसे ऐन होली व चुनाव के पहले बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है. अगिआंव बाजार थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अंगरा गांव के समीप बड़ी मात्रा में बाहर से शराब लायी गयी है, जिसे ठिकाना लगाने का जुगाड़ हो रहा है.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान शुरू किया. इसी क्रम में पुलिस टीम ने मिश्रवलिया से अंगरा जानेवाले रास्ते के किनारे चाट में छिपाकर रखी गयी अंग्रेजी शराब के 550 कार्टूनों को बरामद किया.
पुलिस के अनुसार उक्त कार्टूनों के अंदर हरियाणा निर्मित रायल विस्की के 180 एमएल के 26 हजार चार सौ बोतल थे. पुलिस के अनुसार शराब कारोबारी रात में बड़े वाहन से शराब लाकर उसे ठिकाने लगाने के फिराक में थे.
इस मामले में अगिआंव बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कर इतनी बड़ी मात्रा में शराब लाने और बिक्री करने में शामिल धंधेबाजों की तलाश की जा रही है. छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी अविनाश कुमार के अलावे पुलिस सब इंस्पेक्टर कमलेश सिंह, संजीव कुमार सिंह व अगिआंव बाजार थाने के सिपाही शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement