Advertisement
आरा-रांची के बीच साप्ताहिक ट्रेन का शुभारंभ आज
आरा : केंद्रीय रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को वीडियो लिंक के माध्यम से आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान मंत्री द्वारा आरा स्टेशन पर बने 20 फुट चौड़े पैदल उपरिगामी पुल, स्वचालित सीढ़ियां तथा प्लेटफाॅर्म पर उन्नतिकृत प्रकाश व्यवस्था का भी उद्घाटन किया जायेगा. इसको लेकर आरा स्टेशन पर आयोजित […]
आरा : केंद्रीय रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को वीडियो लिंक के माध्यम से आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान मंत्री द्वारा आरा स्टेशन पर बने 20 फुट चौड़े पैदल उपरिगामी पुल, स्वचालित सीढ़ियां तथा प्लेटफाॅर्म पर उन्नतिकृत प्रकाश व्यवस्था का भी उद्घाटन किया जायेगा.
इसको लेकर आरा स्टेशन पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह भी उपस्थित रहेंगे. इस आशय की जानकारी दानापुर मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने दी.
फिलहाल में आरा-सासाराम भया रांची एक्सप्रेस ट्रेन साप्ताहिक ट्रेन होगी. आगे चलकर उक्त ट्रेन प्रत्येक दिन आरा से रांची के बीच चलायी जायेगी. इस प्रस्ताव पर फिलहाल रेल मंत्रालय विचार कर रहा है. कार्यक्रम का केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद आरके सिंह हरी झंडी दिखाकर ट्रेन परिचालन कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम आरा स्टेशन पर शाम 3:45 मिनट पर आयोजित किया गया है.
रांची एक्सप्रेस का आठ स्टेशनों पर होगा ठहराव : आरा-सासाराम भया रांची एक्सप्रेस ट्रेन का आठ स्टेशनों पर ठहराव होगा. आरा से ट्रेन खुलने के बाद सासाराम रुकेगी. इसके बाद गया, कोडरमा, गोमो (सुभाषचंद्र बोस), बोकारो स्टील सीटी, मुरी तथा रांची होगा.
साप्ताहिक होगी ट्रेन : आरा-रांची एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलेगी. प्रत्येक सप्ताह में रविवार को आरा स्टेशन से सुबह 10:15 बजे से चलकर रात्रि 9:45 मिनट पर रांची पहुंचेगी. जबकि रांची से प्रत्येक शनिवार को रात 9:05 बजे में चलकर सुबह 8:00 बजे आरा पहुंचेगी.
स्वचालित सीढ़ियां तथा प्लेटफाॅर्म पर उन्नतिकृत प्रकाश से हाइटेक होगा आरा रेलवे स्टेशन : 1.5 करोड़ की लागत से स्वचालित सीढ़ी बनकर हुई तैयार स्वचालित सीढ़ियां तथा प्लेटफाॅर्म पर उन्नतिकृत प्रकाश के निर्माण कार्य संपन्न होने से आरा जंक्शन हाइटेक रेलवे स्टेशन में शुमार हो गया है. आरा जंक्शन पर आरा के सांसद आरके सिंह के अथक प्रयास के बाद यात्री सुविधाओं में काफी इजाफा हुआ है.
20 फुट चौड़ा पैदल उपरिगामी पुल, स्वचालित सीढ़ी, प्लेटफॉर्म पर उन्न्ती प्रकाश जैसी कई सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी. आरा जंक्शन पर 1.5 करोड़ की लागत से रेल मंत्रालय द्वारा स्वचालित सीढ़ी कार्य का निर्माण कराया गया है. स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में इजाफा होने से आरा के लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है.
फिलहाल ट्रेन का मेंटनेंस होगा रांची में : आरा में वासिंग पीट का निर्माण कार्य संपन्न होने तक आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का मेंटनेंस कार्य रांची में ही संपन्न होगा. आरा में वासिंग पीट बनने के बाद ट्रेन का मेंटनेंस कार्य आरा में ही होगा. बता दें कि आनेवाले दिनों में आरा स्टेशन से और भी कई सुविधाओं का लाभ रेलयात्री उठायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement