आरा : बिहार के भोजपुर जिला के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवा हाउसिंग कॉलोनी में गुरुवार की देर रात शादी समारोह के दौरान फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. घटना को अंजाम देने के बाद हथियार बंद लोग भाग निकले. इस दौरान वर पक्ष से लेकर वधु पक्ष के बीच सनसनी मच गयी. बाराती घटना के बाद भाग निकले. बाराती में आये लोग भी किसी तरह से जान बचाकर भाग निकले.
घटना की सूचना पाकर परिजन भी पहुंच गये और हंगामा करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. मृतक की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के पचैना बाजार निवासी सोनी कुमार उर्फ राम प्रवेश महतो के रूप में की गयी, जो स्व राजदेव महतो का पुत्र था. इस घटना के बाद गुस्साये लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आरा- पटना मुख्य राज्य मार्ग को शव के साथ सकड्डी चौक के समीप जाम कर दिया. आक्रोशित लोग गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे. बाद में कोईलवर थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ.
मृतक के भाई शिव बिहारी महतो के बयान पर वर पक्ष और वधु पक्ष सहित सात लोगों पर नवादा थाना में मामला दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को कोईलवर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी दिनबंधु मिश्रा के पुत्र दीपक मिश्रा की बारात नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा हाउसिंग निवासी मोहन ओझा के घर आयी हुई थी. जिसमें वर पक्ष के तरफ से सोनी महतो भी आया हुआ था. पुलिस सूत्रों के अनुसार शादी समारोह के दौरान गुरहथी का कार्यक्रम चल रहा था. इसी क्रम में वधु पक्ष के लोगों द्वारा फायरिंग की गयी. जिसमें सोनी महतो को गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
इधर मृतक के भाई शिव बिहारी महतो का कहना है कि बारात में वर पक्ष के लोग मेरे भाई को ले गये थे. घटना के बाद उनके द्वारा सूचना नहीं दी गयी. पुलिस द्वारा इसकी सूचना मिली है. उसने वर पक्ष व वधु पक्ष दोनों को जानबुझ कर मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में नवादा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस जांच कर रही है.
बिना शादी के ही लौट गया दुल्हा, इंतजार करती रही दुल्हन
इधर बारात आने के बाद पूरे घर में खुशियों का माहौल चल रहा था. गुरहथी के समय हुई घटना की जानकारी जैसे ही बारातियों को मिली पूरे बारात में अफरातफरी मच गयी. मौत की खबर पाकर दुल्हा भी विदक गया और वहां से भाग निकला. बाराती भी भाग गये. बाद में किसी तरीके से वधु पक्ष द्वारा मान-मनौवल किया गया लेकिन तब तक दुल्हा निकल चुका था. इधर दुल्हन दुल्हे की इंतजार में बैठी रही लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. बिन ब्याहे दुल्हा चला गया. इधर वधु पक्ष के घर में सन्नाटा पसरा हुआ है.